Site icon hindi.revoi.in

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन : सेमीफाइनल में पीवी सिंधु की पराजय के साथ भारतीय चुनौती समाप्त

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

पेरिस, 30 अक्टूबर। मौजूदा विश्व चैंपियन भारत की स्टार शटलर पी.वी. सिंधु शनिवार को यहां फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में जापानी सयाका ताकाहाशी के हाथों तीन गेमों के संघर्ष में हार गईं। सिंधु की हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो गई।

स्टेड पियरे डी कुबर्टिन के मुख्य कोर्ट पर खेले गए सेमीफाइनल में तीसरी सीड लेकर उतरीं सिंधु को गैरवरीय ताकाहाशी ने शुरुआत से ही कड़ी चुनौती दी और पहला गेम गंवाने के बाद एक घंटा आठ मिनट में 18-21, 21-16, 21-12 से जीत हासिल कर ली।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और विश्व रैंकिंग में सातवें क्रम पर काबिज सिंधु ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफन को 21-14, 21-14 से हराया था। लेकिन विश्व नंबर 15 ताकाहाशी ने पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में पिछड़ने के बावजूद वापसी की और तीसरे गेम में काफी थकी नजर आ रहीं सिंधु ने लगातार गलतियों से मैच गंवा दिया।

साइना नेहवाल ने ताकाहाशी के ही खिलाफ पहले दौर का मैच बीच में छोड़ा था

ताकाहाशी ने इस जीत के साथ ही सिंधु से हुई आठ मुलाकातों में 4-4 की बराबरी कर ली है। इस जापानी खिलाड़ी ने प्रतियोगिता के पहले दौर में भारत की ही साइना नेहवाल खिलाफ 21-11, 9-2 से अग्रता ले रखी थी, तभी साइना ने चोट के चलते मैच छोड़ दिया था। ताकाहाशी की अब फाइनल में टॉप सीड हमवतन अकाने यामागुची या चतुर्थ वरीय दक्षिण कोरियाई एन सेयंग से मुलाकात होगी।

लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी से हारे

उधर पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन को दक्षिण कोरिया के हीओ क्वांघी ने 21-15, 21-17 से पराजित किया।

पुरुष युगल में भी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पांचवीं वरीय जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं जा सकी। उसे मलेशियाई जोड़ी आरून चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी के हाथों 21-18, 18-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version