सिंगापुर, 16 जुलाई। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने शनिवार को यहां सिंगापुर ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया। विश्व रैंकिंग में सातवें क्रम पर काबिज सिंधु ने एकतरफा सेमीफाइनल में गैर वरीय जापानी साएना कावाकामी को 21-15, 21-7 से शिकस्त दी और पहली बार इस बीडब्ल्ल्यूएफ सुपर-500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के खिताबी दौर में जगह बनाई।
वर्ष में तीसरा खिताब जीतने का प्रयास करेंगी सिंधु
दरअसल, 27 वर्षीया सिंधु इस वर्ष अपने तीसरे खिताब के लिए प्रयास करेंगी। जनवरी में लखनऊ के घरेलू कोर्ट पर सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा जीतने के बाद मार्च में उन्होंने स्विस ओपन (बासेल) में श्रेष्ठता सिद्ध की थी। तब फाइनल में उन्होंने थाई स्टार बुसानन ओंगबामरुंगफान को मात दी थी। रविवार को फाइनल में सिंधु के सामने चीनी खिलाड़ी वांग झी यी होंगी। विश्व नंबर 11 वांग ने दूसरे सेमीफाइनल में जापानी अया ओहोरी को 38 मिनट में 21-14, 21-14 से शिकस्त दी।
Opening semifinals match sees Saena Kawakami 🇯🇵 challenge Pusarla V. Sindhu 🇮🇳.#BWFWorldTour #SingaporeOpen2022 pic.twitter.com/jQKrOYIWKA
— BWF (@bwfmedia) July 16, 2022
सिंगापुर इनडोर स्टेडियम के कोर्ट नंबर एक पर खेले गए मैच में तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु को जीत हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। विश्व नंबर 38 कावाकामी कभी भी सिंधु को टक्कर देती नहीं दिखीं। पहले गेम तो तो जापानी खिलाड़ी 15 अंकों तक पहुंची, लेकिन दूसरे गेम में सिंधु पूरी तरह हावी रहीं। इस दौरान जापानी खिलाड़ी की अनावश्यक गलतियां उसकी हार का कारण बनीं। सिंधु ने कावाकामी को कोर्ट के हर कोने में दौड़ाया।