Site icon hindi.revoi.in

एशियाई बैडमिंटन : पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में, श्रीकांत और साइना की चुनौती टूटी

Social Share

मनीला, 28 अप्रैल। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की शीर्षस्थ महिला शटलर पीवी सिंधु ने यहां चल रही एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। लेकिन विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत और साइना नेहवाल की चुनौती समाप्त हो गई।

मंटिनलुपा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के कोर्ट नंबर एक पर चौथी सीड लेकर उतरीं सिंधु ने सिंगापुर की युइ यान जैसलिन हूल को 42 मिनट में 21-16, 21-16 से शिकस्त दी। विश्व नंबर सात सिंधु की अब सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए शुक्रवार को पांचवीं सीड चीनी स्पर्धी हेबिंग जिआव से टक्कर होगी।

उधर कोर्ट नंबर दो पर उलटफेर देखने को मिला, जब सातवें वरीय श्रीकांत चीनी प्रतिद्वंद्वी वेंग होंग यांग के खिलाफ एक घंटा 17 मिनट का संघर्ष नहीं जीत सके। वेंग ने 21-16, 17-21, 21-17 से जीत हासिल की।

वहीं महिला एकल में अंतिम 16 के एक अन्य मैच में पूर्व ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल को 1-0 की बढ़त के बाद 47 मिनट तक खिंचा तीन गेमों का संघर्ष गंवाना पड़ा। चीनी खिलाड़ी वांग झी यी ने विश्व रैंकिंग में 23वें क्रम तक जा खिसकीं 32 वर्षीया साइना को 12-21, 21-7, 21-13 से शिकस्त दी।

सात्विक व चिराग की जोड़ी पुरुष युगल के अंतिम आठ में

फिलहाल सिंधु के अलावा भारत की एक युगल जोड़ी भी मुकाबले में बरकरार है। सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की तीसरी वरीय टीम ने पुरुष युगल के पूर्व क्वार्टर फाइनल में जापानी अकिरो कोगा व ताइची साइतो को 43 मिनट में 21-17, 21-13 से मात दी। भारतीय जोड़ी की अब मलेशियाई आरोन चिआ और सोह वूई से टक्कर होगी।

हालांकि मिश्रित युगल में ईशान भटनागर व तानिशा क्रैस्टो की चुनौती समाप्त हो गई। उन्हें सातवीं सीड मलेशियाई तान किआन मेंग व लाइ पेइ जिंग ने 30 मिनट मं 21-18, 21-18 से हराकर अंतिम आठ में जगह सुरक्षित की।

Exit mobile version