नई दिल्ली, 8 जुलाई। भारत की शीर्षस्थ महिला शटलर पीवी सिंधु और टेबल टेनिस स्टार अचिंत्य शरत कमल इसी माह पेरिस में शुरू हो रहे ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे। वहीं, लंदन ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग दिग्गज मुक्केबाज मैरी कॉम की जगह भारतीय दल के शेफ-डी-मिशन होंगे।
दिग्गज मुक्केबाज मैरी कॉम की जगह लेंगे गगन नारंग
भारतीय ओलम्पिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मैरी कॉम के इस्तीफे के बाद नारंग को डिप्टी सीडीएम पद से पदोन्नत करना स्वतः ही तय हो गया था। उषा ने कहा, ‘मैं अपने दल का नेतृत्व करने के लिए एक ओलम्पिक पदक विजेता की तलाश कर रही थी और यह मेरी युवा सहकर्मी मैरी कॉम के लिए उपयुक्त प्रतिस्थापन है।’
पीटी उषा ने यह भी पुष्टि की कि टेबल टेनिस स्टार शरत कमल और बैडमिंटन सुपरस्टार पीवी सिंधु पेरिस खेलों के लिए भारत के ध्वजवाहक होंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए भी खुशी हो रही है कि दो ओलम्पिक पदक जीतने वाली भारत की एकमात्र महिला पीवी सिंधु उद्घाटन समारोह में टेबल टेनिस स्टार शरत कमल के साथ ध्वजवाहक होंगी। मुझे विश्वास है कि हमारे एथलीट पेरिस 2024 ओलम्पिक खेलों में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।’