Site icon Revoi.in

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन : पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में

Social Share

पेरिस, 29 अक्टूबर। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय स्टार शटलर पी.वी. सिंधु और लक्ष्य सेन ने यहां चल रहे योनेक्स फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्रमशः महिला व पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उनके अलावा चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी भी पुरुष युगल के अंतिम आठ में जा पहुंची है।

बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में सातवें क्रम पर काबिज और यहां स्टेड पियरे डी कुबर्टिन में तीसरी सीड लेकर उतरीं सिंधु ने दूसरे दौर में लाइन क्रिस्टोफरसन को 37 मिनट में 21-19, 21-9 से परास्त किया।

26 वर्षीया सिंधु को 24वें क्रम की क्रिस्टोफरसन के खिलाफ पहले गेम में थोड़ी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने सिर्फ नौ अंक दिए। सिंधु की अब क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर 13 व आठवीं सीड थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से टक्कर होगी।

लक्ष्य ने लोह कीन से डच ओपन में हार का हिसाब चुकाया

उधर पुरुष एकल के दूसरे दौर में विश्व नंबर 24 लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के लोह कीन यू को 40 मिनट में 21-17, 21-13 से हराया और इस महीने की शुरुआत में डच ओपन के फाइनल में उनके हाथों हुई पराजय का हिसाब भी चुकता कर दिया। लक्ष्य की अब दक्षिण कोरियाई हेओ क्वानघी से मुलाकात होगी।

समीर वर्मा चोट के चलते रिटायर, सौरभ हारे

भारत के एक अन्य खिलाड़ी समीर वर्मा चोटिल होने के बाद मैच से हट गए। इंडोनेशियाई शेसर हिरेन रुस्टाविटो के खिलाफ पहला गेम 21-16 से लेने के बाद दूसरा गेम उन्होंने  12-21 से गंवा दिया। लेकिन इसके बाद चोट के चलते उन्हें हटना पड़ा।

दूसरे दौर के एक अन्य मैच में सौरभ वर्मा को जापानी केंटा निशिमोटो के हाथों 12-21, 19-21 से हार गए। किदांबी श्रीकांत, पारुपल्ली कश्यप और एचएस प्रणय बुधवार को पहले ही दौर में बाहर हो गए थे।

चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज की जोड़ी भी अंतिम आठ में

उधर पुरुष युगल में टोक्यो ओलंपियन चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने हमवतन एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला को 58 मिनट के संघर्ष के पश्चात 15-21, 21-10, 21-19 से हराकर शीर्ष आठ में जगह बनाई। पांचवीं सीड भारतीय टीम का अब चतुर्थ नामांकित मलेशियाई एरोन चिआ व सो वूई से मुकाबला होगा।

मिश्रित युगल में सात्विकसाईराज व अश्विनी परास्त

लेकिन मिश्रित युगल में सात्विकसाईराज व उनकी महिला जोड़ीदार अश्विनी पोनप्पा को पराजय झेलनी पड़ी। कोर्ट नंबर चार पर भारतीय जोड़ी को दूसरी सीड इंडोनेशियाई प्रवीण जॉर्डन और मेलाती देवा ओक्टाविंती ने 21-15, 17-21, 19-21 से हराया।