Site icon Revoi.in

पेरिस ओलम्पिक बैडमिंटन : पीवी सिंधु और एचएस प्रणय का अभियान शुरू, ग्रुप चरण के पहले मुकाबले जीते

Social Share

पेरिस, 28 जुलाई। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु व पुरुष एकल में देश के शीर्षस्थ शटलर एचएस प्रणय ने पेरिस ओलम्पिक खेलों के एकल वर्ग में अपने अभियान की सहज शुरुआत की और रविवार को लीग चरण के पहले मैच सीधे गेमों में जीत लिए।

प्रणय ने जर्मन स्पर्धी फैबियन रोथ को 45 मिनट में मात दी

पोर्ट डे ला चैपल एरिना के कोर्ट एक पर दोपहर को 13वीं सीड लेकर उतरे एचएस प्रणय ने ग्रुप K में जर्मनी के फैबियन रोथ के खिलाफ 45 मिनट में 21-18, 21-12 से जीत दर्ज की। इसके पूर्व प्रातःकालीन सत्र में कोर्ट नंबर दो पर 10वीं सीड सिंधु ने ग्रुप एम के शुरुआती मुकाबले में विश्व नंबर 111 मालदीव की फातिमाथ नबाहा अब्दुल रज्जाक को सिर्फ 29 मिनट में 21-9, 21-6 से हरा दिया।

मालदीव की नबाहा पर सिंधु ने सिर्फ 29 मिनट में मैदान मारा

विश्व रैंकिंग में 12वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय 23 मिनट तक खिंचे पहले गेम के आखिरी क्षणों में गैर वरीय रोथ से तीन अंकों से पीछे चल रहे थे। लेकिन 32 वर्षीय भारतीय शटलर ने वापसी करते हुए बढ़त हासिल कर ली। लेकिन दूसरे गेम में रोथ ज्यादा संघर्ष नहीं कर सके। प्रणय बुधवार, 31 जुलाई को अपने अंतिम ग्रुप के मुकाबले में 71वें स्थान पर काबिज वियतनाम के ले डुक फाट से भिड़ेंगे।

इसके पूर्व सिंधु को फातिमाथ नबाहा अब्दुल रज्जाक के खिलाफ जीत हासिल करने में तनिक भी परेशानी नहीं हुई। उन्होंने 13 मिनट में निर्णीत पहले गेम में अपनी सर्विस पर 14 अंक बनाए जबकि दूसरे में 18 अंक बनाए। 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में सीधे गेमों में जीत के बाद मालदीव की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सिंधु की यह दूसरी जीत थी। सिंधु अब बुधवार, 31 जुलाई को अपने अंतिम ग्रुप मैच में एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा (विश्व नंबर 73) से भिड़ेंगी।

विश्व रैंकिंग में 13वें नंबर पर काबिज सिंधु ने मैच जीतने के बाद कहा, ‘हर मैच महत्वपूर्ण है। मैं खुश हूं। यह एक अच्छी शुरुआत थी। मैं कोर्ट की आदी हो रही थी, माहौल की आदी हो रही थी। तीन साल हो गए हैं। मैं यहां वापस आ गई हूं। यह मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि 2016 प्रतिस्पर्धात्मक रूप से बहुत अलग था।’