Site icon hindi.revoi.in

कनिष्कदेव मीडिया क्रिकेट : पुरुषोत्तम की मारक गेंदबाजी, हृदय प्रकाश एकादश ने लालजी एकादश को 10 विकेट से पस्त किया

Social Share

वाराणसी, 25 दिसम्बर। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की मारक गेंदबाजी (5-9) ने हृदय प्रकाश एकादश की एकतरफा जीत की राह तैयार कर दी, जिसने गुरुवार को यहां 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप बी मैच में 16.3 ओवरों के शेष रहते लालजी एकादश को 10 विकेट से पस्त कर दिया।

लालजी एकादश सिर्फ 44 रनों पर बिखर गई

काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के बैनर तले आनंद चंदोला खेल महोत्सव के तहत प्रथम चरण में आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे दिन डॉक्टर सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य लालजी एकादश कप्तान पुरुषोत्तम एवं उनके साथी गेंदबाजों के सामने 13.4 ओवरों में सिर्फ 44 रनों पर बिखर गई।

अमितद्वय ने अटूट भागीदारी से सुनिश्चित की आसान जीत

कमजोर लक्ष्य के सामने हृदय प्रकाश एकादश ने सिर्फ 3.4 ओवरों में बिना क्षति 47 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। ओपनरद्वय अमित मिश्र प्रथम (नाबाद 27 रन, 13 गेंद, पांच चौके) व अमित मिश्र द्वितीय (नाबाद 10 रन,10 गेंद, एक चौका) ने अटूट भागीदारी से दल की जीत सुनिश्चित की।

इसके पूर्व लालजी एकादश की ओर से सिर्फ अजीत सिंह (11 रन,16 गेंद, एक चौका) दहाई का मुंह देख सके। पुरुषोत्तम के अलावा इरफान, सोनू व शंकर चतुर्वेदी ने आपस में तीन विकेट बांटे। आरपी गुप्ता और हेमंत ने अम्पायरिंग की जबकि नंद किशोर यादव ने स्कोरर का दायित्व निभाया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल और दैनिक हिन्दुस्तान के स्थानीय सम्पादक रजनीश त्रिपाठी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। शुक्रवार को लालजी एकादश व गर्दे एकादश के बीच पूर्वाह्न 10.30 बजे से ग्रुप बी का ही दूसरा मैच खेला जाएगा।

Exit mobile version