Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड : पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे के विरोध में उतरे पुरोहित, सीएम धामी ने की मान-मनौव्वल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

देहरादून, 3 नवंबर। उत्तराखंड सरकार के हालिया निर्णयों से नाराज केदारनाथ धाम के पुरोहितों और पंडा समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच नवंबर को प्रस्तावित दौरे का विरोध शुरू कर दिया है। पुरोहितों की मान-मनौव्वल के लिए ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने बंद कमरे में काफी देर तक पुरोहितों के साथ बातचीत की।

चार धाम देवस्थानम बोर्ड के गठन से नाराज हैं पुरोहित

गौरतलब है कि जनवरी, 2020 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार ने चार धाम देवस्थानम बोर्ड का गठन किया था। इसके साथ ही चार धाम सहित 51 अन्य मंदिरों का नियंत्रण प्रदेश सरकार के पास आ गया था। उत्तराखंड में केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री तथा बद्रीनाथ चार धाम हैं। सरकार के इसी निर्णय से पंडा समाज एवं पुरोहित नाराज हैं और इसे वापस लेने की मांग पर अड़े हैं।

दो दिन पहले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को भी झेलना पड़ा था विरोध

पुरोहितों की नाराजगी की यह आलम था कि दो दिन पहले राज्य के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत सहित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का केदारनाथ में जमकर विरोध हुआ था। रावत को तो पुरोहितों ने दर्शन भी नहीं करने दिए थे।

अब पुरोहितों ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का भी विरोध करने का निर्णय लिया है, जिससे उत्तराखंड सरकार सकते में हैं। पुरोहित तथा पंडा समाज के विरोध को देखते हुए आज सीएम धामी केदारनाथ गए तथा उन्होंने पुरोहित समाज से चर्चा की। सीएम धामी ने साथ ही पीएम के दौरे की तैयारियों का भी मुआयना किया तथा पुरोहित समाज के विरोध को कम करने का प्रयास भी किया।

Exit mobile version