Site icon hindi.revoi.in

लाल किला हिंसा के आरोपित व पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत

Social Share

सोनीपत (हरियाणा), 15 फरवरी। हरियाणा के सोनीपत में कुंडली-पलवल-मानेसर मार्ग (केएमपी) पर मंगलवार देर रात पिपली टोल प्लाजा के पास स्कॉर्पियो के ट्रक से हुई टक्कर में पंजाबी गायक दीप सिद्धू की मौत हो गई।

दीप सिद्धू अपनी मंगेतर रीना राय के साथ स्कॉर्पियो से दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे। हादसे में रीना राय घायल हो गईं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खरखौदा सीएचसी में रखवा दिया। रीना को भी खरखौदा सीएचएसी लाकर उनका उपचार चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात को केएमपी पर खरखौदा के पास पिपली टोल प्लाजा के नजदीक उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही पंजाब के नेहरू कॉलोनी (बठिंडा) निवासी दीप सिद्धू दम तोड़ चुके थे।

किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे दीप, लाल किले पर फहराया था धार्मिक झंडा

उल्लेखनीय है कि संदीप उर्फ दीप सिद्धू कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तीन सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराया था। लाल किले पर झंडा फहराने व हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपित बनाया गया था। इस केस में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी।

इधर बीच पंजाब चुनाव में सिद्धू अमरगढ़ से शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान का भी प्रचार कर रहे थे। किसान संगठनों द्वारा दिल्ली बॉर्डर पर बोलने का मौका नहीं मिलने पर दीप सिद्धू सोशल मीडिया के जरिए ही किसान नेताओं के फैसलों पर सवाल उठाते रहे थे।

Exit mobile version