Site icon Revoi.in

पंजाब : भिंडरांवाला की तस्वीर मामले में पंजाब सरकार का यू-टर्न, जानें क्या है सरकार का नया आदेश

Social Share

नई दिल्ली, 13 जुलाई। पंजाब में जरनैल सिंह भिंडरांवाला और उनके समर्थकों की तस्वीर और नारे हटाने के मामले में पंजाब सरकार ने यू-टर्न ले लिया है। आप सरकार ने इससे पहले भी कई बार ऐसे बड़े फैसलों में आदेश जारी करने या उनका समर्थन करने के बाद पीछे हट चुकी है। हाल ही में पेप्सू रड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ( पीआरटीसी ) पटियाला ने पंजाब की सरकारी बसों से भिंडरांवाला की तस्वीरें हटाने के लिए जारी आदेश को वापस ले लिया है।

पेप्सू रड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन पटियाला के अनुसार उनके इस फैसले का कई धार्मिक संस्थाओं ने विरोध किया है। इस फैसले से किसी धार्मिक भावनाएं आहत न हो इसलिए जारी आदेश को वापस ले लिया गया है। बीते दिनों डीजीपी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सरकारी बसों में कुछ अराजक तत्वों ने भिंडरांवाला की तस्वीरें चिपका दी थी। आदेश में इन्हीं तस्वीरों को हटाने के लिए कहा गया था।

वहीं कुछ बसों की नंबर प्लेट और बरनाला, बठिंडा व संगरूर डिपो की पीआरटीसी बसों पर भड़काऊ शब्दों का भी जिक्र आदेश में किया गया था। वहीं इस आदेश के आने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने विरोध किया है। साथ इस कमेटी के सदस्य गुरचरण ग्रेवाल ने ट्वीट कर आदेश की निंदा की थी। वहीं सरकार इससे पहले भी कई मामलें में यूटर्न ले चुकी है। 18 अप्रैल को एडीजीपी ट्रैफिक एएस राय ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब में चल रहे जुगाड़ वाहनों पर रोक लगाई थी लेकिन कुछ दिनों बाद सरकार ने यह आदेश वापस ले लिया।