Site icon hindi.revoi.in

मोहाली ग्रेनेड अटैक : पंजाब पुलिस ने हमलावरों को 3 दिनों तक पनाह देने वाले शख्स को दबोचा

Social Share

मोहाली, 11 मई। पंजाब पुलिस ने मोहाली ग्रेनेड हमले के पीछे कथित साजिशकर्ता 26 वर्षीय निशान सिंह को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आरपीजी हमले से पहले निशान सिंह ने दो आरोपितों को तीन दिन तक अमृतसर में पनाह दी थी। तरनतारन जिले के निवासी निशान सिंह पर डकैती के अलावा फरीदकोट व तरनतारन में आर्म्स एक्ट सहित पांच मामले दर्ज हैं।

पंजाब पुलिस ने इसी क्रम में हमले में इस्तेमाल किया गया लॉन्चर भी मंगलवार को बरामद कर लिया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वीके भावरा ने एक बयान में कहा कि उन्हें कुछ सुराग मिले हैं और जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा। हमले में इस्तेमाल किए गए लॉन्चर को पुलिस ने बरामद कर लिया है और मामले में सभी सुरागों का बारीकी से पता लगाया जा रहा है।

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भावरा और खुफिया इकाई के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी और पुलिस प्रमुख को घटना की गहराई से जांच करने के आदेश दिए थे।

घटना के संबंध में मोहाली के सोहाना पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत बलकार सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है।

बलकार सिंह ने कहा था कि वह शाम को ड्यूटी पर थे और शाम करीब 7.45 बजे एक विस्फोट हुआ। जब वह तीसरी मंजिल पर गए तो कमरा नंबर 41 से धुंआ निकल रहा था। उन्होंने कहा, ‘जब हम अंदर गए तो हमें कुर्सी पर आरपीजी मिला। कुर्सी पर गिरने से पहले यह खिड़की टूट गई और कमरे की छत से टकरा गई।’

Exit mobile version