Site icon Revoi.in

टाटा आईपीएल : पंजाब किंग्स की जीत से लीग चरण का समापन, एसआरएच 5 विकेट से परास्त

Social Share

मुंबई , 22 मई। प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकीं दो टीमों के बीच रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया टाटा आईपीएल के लीग चरण का 70 वां व अंतिम मैच पंजाब किंग्स के नाम रहा, जिसने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 29 गेंदों के शेष रहते पांच विकेट में हरा दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की प्लेऑफ की उम्मीदें गत गुरुवार को खत्म हो गई थीं, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने शीर्ष पर चल रहे गुजरात टाइटंस को हरा दिया था। खैर, पंजाब की टीम इस जीत से छठे स्थान पर पहुंच गई। उसने 14 मैच खेलते हुए 7 जीत और 7 हार के साथ अंत किया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 14 मैचों में 6 जीत और 8 हार के साथ अपने अभियान का अंत किया।

लिविंगस्टन ने पक्की की पंजाब किंग्स की जीत 

पंजाब किंग्स ने हैदराबाद को आठ विकेट पर 157 रन पर रोक दिया। जवाब में  पंजाब किंग्स ने  सलामी जोडीदारों – जॉनी बेयरस्टो (23) व शिखर धवन (39)  के बाद लिएम लिविंगस्टन (नाबाद 49 रन, 22 गेंद,  पांच छक्के,  दो चौके)  की मैच जिताऊ पारी से 15.1 ओवरों में पांच विकेट पर 160 रन बना लिए। इस पारी के दौरान मौजूदा सत्र  के एक हजारवें छक्के पर भी लिविंगस्टन का नाम लिख गया।

इसके पूर्व हैदराबाद  की पारी में अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम में चयन का जश्न किफायती गेंदबाजी के साथ मनाते हुए हैदरचार ओवर में सिर्फ 25 रन दिए। वहीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हरप्रीत बरार ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्कराम को पैवेलियन भेजा।

स्कोर कार्ड 

सनराइजर्स के लिए इस सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। उन्होंने 32 गेंद में 43 रन बनाये। त्रिपाठी ने इस सत्र में 400 रन पूरे किए, लेकिन 20 रन बनाकर पैवेेलियन लौट गए ।

रोमारियो शेफर्ड ने 15 गेंद में नाबाद 26 और वाशिंगटन सुंदर ने 19 गेंद में 25 रन बनाकर सनराइजर्स को 150 रन के पार पहुंचाया। दोनों ने 29 गेंदों पर छठे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। आखिरी चार ओवर में 50 से अधिक रन बने।

नाथन एलिस ने चार ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिए, लेकिन आखिरी ओवरों में महंगे साबित हुए। एलिस ने लगातार दो गेंदों पर विकेट चटकाए, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें हैट्रिक नहीं लेने दी। वह अगली गेंद पर हालांकि रन आउट हो गए।