Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : पंजाब किंग्स न्यूनतम स्कोर पर सिमटा, दिल्ली कैपिटल्स की नौ विकेट से सहज जीत

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 20 अप्रैल। कोरोना की मार झेल रहे दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। इसका नतीजा यह हुआ कि पंजाब किंग्स की टीम टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सत्र के न्यूनतम स्कोर पर बिखर गई और दिल्ली कैपिटल्स ने 57 गेंदों के शेष रहते नौ विकेट की आसान जीत से अंक तालिका में अपनी पोजीशन सुधार ली।

कुलदीप एंड कम्पनी ने 115 पर बांधा पंजाब किंग्स का पुलिंदा

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुलदीप यादव (2-24), खलील अहमद (2-21), अक्षर पटेल (2-10) व ललित यादव (2-11) ने आपस में आठ विकेट बांटते हुए पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पंजाब किंग्स का पुलिंदा 115 रनों पर बांध दिया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 10.3 ओवरों में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए।

केकेआर को पछाड़ दिल्ली कैपिटल्स छठे स्थान पर

दिल्ली कैपिटल्स ने छह मैचों तीसरी जीत के सहारे अंक तालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को पीछे छोड़ छठा स्थान हासिल कर लिया जबकि पंजाब किंग्स सात मैचों में चौथी पराजय के बाद आठवें स्थान पर पिछड़ गया है। हालांकि इन तीनों टीमों के छह-छह अंक हैं।

डेविड वार्नर ने जड़ा लगातार तीसरा पचासा

ओपनरद्वय पृथ्वी शॉ (41 रन, 20 गेंद, एक छक्का, सात चौके) और डेविड वार्नर (नाबाद 60 रन, 30 गेंद, एक छक्का, 10 चौके) ने आसान लक्ष्य के सामने दिल्ली कैपिटल्स को धांसू शुरुआत दी और सिर्फ 39 गेंदों पर 83 रनों की साझेदारी कर दी। पृथ्वी हालांकि अर्धशतक पूरा नहीं कर सके, लेकिन वार्नर ने लगातार तीसरा पचासा जड़ा और सरफराज खान (नाबाद 12 रन, 13 गेंद, एक चौका) के साथ मिलकर जीत की औपचारिकता पूरी की।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व पंजाब की पारी के दौरान एक भी बड़ी भागीदारी विकसित नहीं हो सकी। 13वें ओवर में 85 रनों पर पांच विकेट खो देने वाली टीम के सर्वोच्च स्कोरर जितेश शर्मा (32 रन, 23 गेंद, पांच चौके) रहे और उनके अलावा कप्तान मयंक अग्रवाल (24 रन, 15 गेंद, चार चौके) 20 के ऊपर जा सके।

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर आज

इस बीच आईपीएल इतिहास की दो सर्वाधिक सफल, लेकिन मौजूदा सत्र में दुर्दशा को प्राप्त दो टीमों – गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की गुरुवार को यहां डॉ. डीवाई पाटिल स्डेयिम में मुलाकात होगी। सीएसके छह मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल कर सका है जबकि मुंबई इंडियंस को लीग के इतिहास में पहली बार लगातार छह मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा है।

Exit mobile version