मुंबई, 1 अप्रैल। अनुभवी पेसर उमेश यादव की घातक गेंदबाजी (4-23) की घातक गेंदबाजी और आंद्रे रसेल की तूफानी पारी (नाबाद 70 रन, 31 गेंद, आठ छक्के, दो चौके) के सामने पंजाब किंग्स ध्वस्त हो गया और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शुक्रवार को यहां टाटा आईपीएल में 33 गेंदों शेष रहते छह विकेट की आसान जीत हासिल कर ली। श्रेयस अय्यर की अगुआई में उतरे केकेआर ने इसके साथ ही आईपीएल के मौजूदा संस्करण में तीन मैचों में अपनी दूसरी जीत से तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
A thumping win for @KKRiders 💪 💪
The @ShreyasIyer15 -led unit returns to winning ways as they beat #PBKS by 6⃣wickets👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/JEqScn6mWQ #TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/UtmnpIufGJ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2022
वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पंजाब किंग्स की टीम खराब शुरुआत के बीच भानुका राजपक्षे (31 रन, नौ गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) और कैगिसो रबाडा (25 रन, 16 गेंद, एक छक्का, चार चौके) की त्वरित पारियों के सहारे 18.2 ओवरों में 137 रनों तक पहुंच सकी थी। जवाब में आठ छक्कों वाली धुआंदार पारी खेलते हुए रसेल ने केकेआर का काम आसान कर दिया, जिसने की 14.3 ओवरों में ही चार विकेट पर 141 रन बना लिए।
50-run partnership comes up between @Russell12A & @sambillings off just 30 deliveries 👏👏
Live – https://t.co/lO2arKbxgf #KKRvPBKS #TATAIPL pic.twitter.com/KJc8jJhDVS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2022
रसेल व सैम बिलिंग्स ने 45 गेंदों पर 90 रन जोड़े
कमजोर लक्ष्य के सामने कप्तान श्रेयस अय्यर (26 रन, 15 गेंद, पांच चौके), ओपनर अजिंक्य रहाणे (12) व नीतीश राणा (0) सहित चार बल्लेबाज सात ओवरों में 51 के योग पर लौट चुके थे। फिलहाल सैम बिलिंग्स और रसेल ने उतरते ही विपक्षी गेंदबाजी का विध्वंस कर दिया। इन दोनों ने महज 45 गेंदों पर 90 रनों की ताबड़तोड़ भागादारी से दल को हंसते-खेलते मंजिल दिला दी।
.@y_umesh put on a superb show with the ball & bagged the Player of the Match award as #KKR beat #PBKS 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/JEqScn6mWQ #TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/hhmBpIfXmi
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2022
राजपक्षे और रबाडा के सहारे पंजाब किंग्स 137 रनों तक पहुंच सका
इसके पूर्व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ उमेश यादव ने पहले ही ओवर में पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल (1) को चलता किया तो श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने सिर्फ नौ गेंदों पर छक्कों और चौकों की झड़ी के बीच विस्फोटक अंदाज दिखाया।
लेकिन उनके लौटते ही उमेश यादव व टिम साउदी (2-36) व अन्य गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को गहरे दबाव में ला दिया। 15वें ओवर में 102 रनों पर आठ बल्लेबाज लौट चुके थे। गनीमत रही कि अंतिम क्षणों में रबाडा ने कुछ हाथ दिए और टीम 140 के करीब पहुंच सकी।
दूसरा डबल हेडर आज
इस बीच शनिवार को मौजूदा सत्र का दूसरा डबल हेडर होगा। अपराह्न 3.30 बजे से डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की मुलाकात राजस्थान रॉयल्स से होगी। इसके बाद शाम 7.30 बजे से पुणे के एमसीए स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के सामने दिल्ली कैपिटल्स होगा।