Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : पंजाब किंग्स प्लेऑफ के और करीब, राजस्थान रॉयल्स को हरा दूसरे स्थान पर पहुंचा

Social Share

जयपुर, 18 मई। सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को उभय पक्ष के बल्लेबाजों ने काफी धूम-धड़ाका किया और प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर होने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 200 पार स्कोर बनाने वाले पंजाब किंग्स (PBKS) को भरसक चुनौती दी। लेकिन अंत में बाजी मेहमानों के हाथ लगी, जो 10 रनों की जीत से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने के साथ खुद को प्लेऑफ के और करीब ला खड़ा किया।

नेहल वढेरा व शशांक के सहारे 219 तक पहुंचा था PBKS

पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले पंजाब किंग्स ने नेहल वढेरा (70 रन, 37 गेंद, पांच छक्के, पांच चौके) व शशांक सिंह (नाबाद 59 रन, 30 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) के विस्फोटक अर्धशतकीय प्रहारों से पांच विकेट पर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

हरप्रीत के सामने यशस्वी, वैभव व जुरेल के प्रयास अर्थहीन

जवाब में इम्पैक्ट प्लेयर की हैसियत से उतरे मेरठवासी वामहस्त स्पिनर हरप्रीत ब्रार (3-22) ने ओपनरद्वय यशस्वी जायसवाल (50 रन, 25 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) व वैभव सूर्यवंशी (40 रन, 15 गेंद, चार छक्के, चार चौके) की विद्युतीय पारियों पर ब्रेक लगाया और फिर ध्रुव जुरेल (53 रन, 31 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) की कोशिश के बावजूद मेजबान टीम सात विकेट पर 209 रनों तक पहुंच सकी। इसके साथ ही फ्रेंचाइजी मालकिन प्रीति जिंटा सहित पंजाब किंग्स खेमा खुशी से उछल पड़ा।

पंजाब किंग्स की 12 मैचों में आठवीं जीत

पंजाब किंग्स ने मौजूदा सत्र में पहली बार लगातार तीसरी दर्ज की। अब उसने 12 मैचों में आठवीं जीत से 17 अंक बटोर लिए हैं और और गुजरात टाइटंस व दिल्ली कैपिटल्स के बीच निर्धारित दिन के दूसरे मैच से पहले वह अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बाद दूसरे स्थान पर है। आरसीबी के भी 12 मैचों में 17 अंक हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट पंजाब किंग्स से तनिक बेहतर है।

राजस्थान रॉयल्स की 10वीं पराजय

वहीं राजस्थान रॉयल्स को 13 मैचों में 10वीं पराजय झेलनी पड़ी और वह छह अंक लेकर प्लेऑफ रेस से बाहर हो चुकीं दो अन्य टीमों – एसआरएच (11 मैचों में सात अंक) व सीएसके (12 मैचों मे छह अंक) के बीच नौवें स्थान पर है।

खराब शुरुआत के बाद 200 के पार पहुंचा पंजाब किंग्स

मुकाबले की बात करें तो पेसर तुषार देशपांडे (2-37) के सामने पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही थी क्योंकि प्रभसिमरन सिंह (21 रन, 10 गेंद, तीन चौके) सहित शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज चौथे ओवर में 34 रनों के भीतर लौट गए थे।

वढेरा के बाद शशांक व उमरजई ने 24 गेंदों पर ठोके 60 रन

लेकिन नेहल वढेरा ने कमान संभाली और उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर (30 रन, 25 गेंद, पांच चौके) व शशांक के साथ क्रमशः 67 व 58 रनों की दो मजबूत साझेदारियों से गाड़ी पटरी पर लौटा दी। अंत में शशांक व अजमतुल्लाह उमरजई (नाबाद 21 रन, नौ गेंद, तीन चौके) ने सिर्फ 24 गेंदों पर 60 रन ठोकते हुए दल को 220 के पास पहुंचा दिया।

यशस्वी व वैभव के बीच सिर्फ 29 गेंदों पर 76 रनों की भागीदारी

बड़े लक्ष्य के सामने यशस्वी ने 14 वर्षीय सनसनी वैभव के साथ मिलकर राजस्थान रॉयल्स को धांसू शुरुआत दी और सिर्फ 29 गेंदों पर 76 रनों की विध्वंसक भागीदारी कर दी। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हरप्रीत ने पांचवें ओवर में वैभव को लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी और इसी गेंदबाज ने मौजूदा सत्र में छठा पचासा जड़ने वाले यशस्वी की पारी पर नौवें ओवर में विराम लगा दिया।

स्कोर कार्ड

अगले ओवर में कप्तान संजू सैमसन (20 रन, 16 गेंद, एक छक्का, एक चौक) उमरजई (2-44) के शिकार बने तो ब्रार ने रियान पराग (13 रन, 11 गेंद, एक छक्का) को भी ज्यादा दूर नहीं जाने दिया। हालांकि ध्रुव जुरेल ने अन्य बल्लेबाजों संग मिलकर स्कोर 200 के पार पहुंजाया, लेकिन वह टीम को मंजिल नहीं दिला सके। मार्को येंसन (2-41) ने अंतिम ओवर में जुरेल सहित दो विकेट निकाले।

सोमवार का मैच : लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (लखनऊ, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version