दुबई, 22 सितम्बर। पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों दो रनों की संकीर्ण पराजय के बाद कहा कि इस हार को पचा पाना मुश्किल है और बचे मैचों में खिलाड़ियों को दबाव से बेहतर तरीके से निबटने की जरूरत है।
गौरतलब है कि मंगलवार की रात दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में नाटकीय उतार-चढ़ाव से भरपूर अंतिम ओवर तक खिंचे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ काफी अच्छी स्थिति में होने के बावजूद पंजाब किंग्स को पराजय का सामना करना पड़ा।
0, 1, W, 0, W, 0! 🔥🔥@tyagiktk held his nerve & bowled a stunning last over to take @rajasthanroyals home against #PBKS 👏👏 #VIVOIPL #PBKSvRR
Watch that sensational final over 📽️👇https://t.co/ZW3PP8cHCa
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2021
कार्तिक त्यागी ने अंतिम ओवर में पलट दिया पासा
पंजाब की टीम को अंतिम ओवर में सिर्फ 4 रन की दरकार थी और उसके आठ विकेट शेष थे। लेकिन हापुड़ (उत्तर प्रदेश) के 20 वर्षीय मीडियम पेसर कार्तिक त्यागी (2-29) ने तो पासा ही पलट दिया। उनके उस ओवर में सिर्फ एक रन बन सका और दो विकेट गिर गए। उन्होंने निकोलस पूरन व दीपक हुडा को कप्तान व विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच करा दिया। त्यागी को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
शतकीय साझेदारी के बावजूद हार गया पंजाब
राजस्थान रॉयल्स के 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम मयंक अग्रवाल (67 रन, 43 गेंद, दो छक्के, सात चौके) और कप्तान राहुल (49 रन, 33 गेंद, दो छक्के, चार चौके) के बीच पहले विकेट की 120 रनों की साझेदारी के बावजूद चार विकेट पर 183 रन ही बना सका। पूरन और एडन मार्करम (नाबाद 26) तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़कर पंजाब को जीत की दहलीज पर ले गए, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
इसके पूर्व रॉयल्स ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (49 रन, 36 गेंद, दो छक्के, छह चौके) और महिपाल लोमरोर (43 रन, 17 गेंद, चार छक्के, दो चौके) की तेजतर्रार पारियों की बदौलत 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 185 रन बनाए थे।
A look at the Points Table after Match 32 of #VIVOIPL pic.twitter.com/4rqOhQQhwg
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2021
राजस्तान रॉयल्स की टीम आठ मैचों में चौथी हार के बाद आठ अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि पंजाब की नौ मैचों यह तीसरी जीत है और वह छह अंकों के साथ अब भी सातवें स्थान पर है।