Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : पंजाब किंग्स ने तोड़ा गुजरात टाइटंस की लगातार पांच जीत का सिलसिला

Social Share

मुंबई, 3 मई। कागिसो रबाडा की मारक गेंदबाजी के बाद ओपनर शिखर धवन (नाबाद 62 रन, 53 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) की अगुआई में बल्लेबाजों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। इसका नतीजा यह हुआ कि पंजाब किंग्स ने शीर्षस्थ गुजरात टाइटंस की लगातार पांच जीत का सिलसिला तोड़ते हुए टाटा इंडियंस प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 48वें मैच में हार्दिक पांड्या की टीम को 24 गेंदों के रहते आठ विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया।

डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस टीम साई सुदर्शन के अर्धशतकीय प्रयास (नाबाद 65 रन, 50 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के बीच आठ विकेट पर 143 रन तक ही पहुंच सकी थी। जवाबी काररवाई में पंजाब किंग्स ने 16 ओवरों में ही सिर्फ दो विकेट पर 145 रन बना लिए।

शिखर व राजपक्षा के बीच 87 रनों की मजबूत साझेदारी

आसान लक्ष्य के सामने पंजाब किंग्स के ओपनर जॉनी बेयरस्टो (1) को भले ही मो. शमी ने जल्द चलता कर दिया। लेकिन शिखर आज अलग अंदाज में थे। उन्होंने भानुका राजपक्षा (40 रन, 28 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के साथ 58 गेंदों पर 87 रनों की साझेदारी से टीम को जीत की राह पकड़ा दी।

लिविंगस्टन ने मो. शमी के ओवर में ठोक दिए 28 रन

राजपक्षा के लौटने के बाद शिखर को लिएम लिविंगस्टन (नाबाद 30 रन, 10 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) का साथ मिला। मौजूदा सत्र का तीसरा अर्धशतक जमाने के बीच शिखर व लिएम ने आराम से खेलते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। इस क्रम में मो. शमी 16वां ओवर लेकर आए तो पंजाब किंग्स को 30 गेंदों पर महज 27 रनों की दरकार थी।

लेकिन लिविंगस्टन अचानक आक्रामक हो उठे। उन्होंने पहली तीन गेंदों पर हवाई छक्का जड़ने के बाद दो चौके भी लगा दिए और छह गेंदों पर 28 रन ठोकते हुए इसी ओवर में मैच का समापन कर दिया। उनका पहला छक्का तो 117 मीटर लंबा था, जिसमें गेंद स्डेडियम की ऊपरी डेक की 15वीं पंक्ति से टकराकर फील्ड में लौटी।

सुदर्शन का नाबाद पचासा, लेकिन गुजरात के अन्य बल्लेबाज रबाडा के सामने फेल

इसके पूर्व गुजरात टाइटंस की पारी में साई सुदर्शन की अर्धशतकीय पारी को छोड़ दें तो दक्षिण अफ्रीकी पेसर कागिसो रबाडा (4-33) सहित अन्य गेंदबाजों के सामने गुजरात के ज्यादातर बल्लेबाज असफल रहे। सुदर्शन के अलावा ओपनर ऋद्धिमान साहा (21 रन, 17 गेंद, एक चौका, तीन चौके) ही 20 के ऊपर पहुंच सके।

स्कोर कार्ड

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रबाडा ने साहा के बाद 17वें ओवर में राहुल तेवतिया (11) व राशिद खान (0) को तो लगातार गेंदों पर निबटा दिया, जो गुजरात के हालिया मैचों में सफलता के सूत्रधार रहे हैं। वहीं लिएम लिविंगस्टन ने डेविड मिलर (11) को खतरनाक बनने से रोका। गुजरात के अंतिम चार विकेट तो 13 गेंदों के भीतर 17 रनों की वृद्धि पर लौट गए।

पंजाब किंग्स ने आरसीबी से पांचवां स्थान छीना

फिलहाल लगातार पांच जीत के बाद पहली और 10 मैचों में दूसरी पराजय के बावजूद गुजरात टाइटंस (16 अंक) का शीर्ष क्रम बरकरार है। वहीं पंजाब किंग्स ने 10 मैचों में पांचवीं जीत के साथ 10 अंक बटोर लिए और इस क्रम में उसने रॉयल चैलेजेंर्स बेंगलुरु से पांचवां स्थान छीन लिया।

सीएसके से हिसाब चुकाना चाहेगा आरसीबी

इस बीच बुधवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से हिसाब चुकाना चाहेगा। गत 12 अप्रैल को डॉ. डीवाई स्टेडियम में दोनों टीमों की पहली मुलाकात में सीएसके 23 रनों से विजयी रहा था। आरसीबी जहां 10 मैचों में पांच जीत से 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है वहीं सीएसके की टीम नौ मैचों में तीन जीत से छह अंक लेकर नौवें स्थान पर है।

Exit mobile version