Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : रनों की बारिश के बीच मुंबई इंडियंस पर बीस छूटा पंजाब किंग्स, अर्शदीप ने झटके 4 विकेट

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 22 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को डबल हेडर के दौरान दोनों मेजबान टीमों को पराजय झेलनी पड़ी। शाम को जहां लखनऊ में गुजरात टाइटंस के खिलाफ कम स्कोर के बावजूद अंतिम ओवर के नाटकीय उलटफेर में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम सात रनों से परास्त हुई तो यहां वानखेड़े स्टेडियम में रनों की बारिश के बीच मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब किंग्स बीस छूटा और 13 रनों की जीत से उसने स्वयं को पांच अग्रणी टीमों की कतार में ला खड़ा किया।

सैम करन के सामने कैमरन ग्रीन व सूर्या के अर्धशतकीय प्रयास नाकाफी रहे

पहले बल्लेबाजी की दावत पाने के बाद पंजाब किंग्स ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कप्तान सैम करन (55 रन, 29 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) की अगुआई में अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से आठ विकेट पर 214 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबइया टीम कैमरन ग्रीन (67 रन, 43 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) व सूर्यकुमार यादव (57 रन, 26 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) के अर्धशतकीय प्रयासों के बावजूद छह विकेट पर 201 रनों तक ही पहुंच सकी। पंजाब किंग्स की जीत के इसली हीरो तो पेसर अर्शदीप सिंह साबित हुए, जिन्होंने 29 रन देकर अंतिम दो ओवरों के तीन सहित कुल चार अहम विकेट निकाले।

रोहित-ग्रीन-सूर्या ने मिलकर 86 गेंदों पर ठोके थे 151 रन

कठिन लक्ष्य के सामने अर्शदीप ने दूसरे ही ओवर में मुंबई इंडियंस को ईशान किशन (1) के रूप में पहला झटका दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (44 रन, 27 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) व ग्रीन ने 50 गेंदों पर तेज 76 रनों की भागीदारी की तो ग्रीन व सूर्या के बीच 36 गेंदों पर ही 75 रनों की तूफानी भागीदारी आ गई। ग्रीन 16वें ओवर में 159 पर लौटे तो टिम डेविड ने सूर्या को सहारा दिया।

अर्शदीप ने अंतिम दो ओवरों में मुंबई को मायूस कर दिया

लेकिन अर्शदीप ने मुंबई को असल झटका 18वें ओवर में दिया, जब जमे जमाए बल्लेबाज सूर्या 182 के योग पर मिडविकेट में अथर्व तायडे को कैच थमा बैठे। फिलहाल अर्शदीप का असली खेल 20वें ओवर में देखने को मिला, जब मुंबई को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। इस दौरान अर्शदीप ने सिर्फ दो रन दिए और तिलक वर्मा (3) व नेहल वाढेरा (0) को लगातार गेंदों पर चलता कर दिया। दूसरे छोर पर टिम डेविड (नाबाद 25 रन, 13 गेंद, दो छक्के) असहाय खड़े साथी बल्लेबाजों को आउट होते देखते रह गए।

इसके पूर्व पंजाब के लिए कमोबेश सभी प्रमुख बल्लेबाजों ने अहम अंशदान दिया, जिससे टीम 214 रनों तक पहुंच गई। इस क्रम में मैथ्यू शार्ट (11) को 18 के योग पर खोने के बाद प्रभसिमरन सिंह (26 रन, 17 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व अथर्व तायडे (29 रन, 17 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने 25 गेंदों पर 47 रन जोड़े।

सैम करन व हरप्रीत के बीच 48 गेंदों पर 92 रनों की साझेदारी

फिर 83 पर चार बल्लेबाजों के लौटने के बाद सैम करन व हरप्रीत सिंह (41 रन, 28 गेंद, दो छक्के, चार चौके) के बीच सिर्फ 48 गेंदों पर 92 रनों की साझेदारी आ गई। अंत में जितेश शर्मा (25 रन, सात गेंद, चार छक्के) ने तेज हाथ दिखाते हुए दल को 200 के पार पहुंचा दिया। कैमरन ग्रीन व पीयूष चावला ने आपस में चार विकेट बांटे।

स्कोर कार्ड

पंजाब किंग्स ने सात मैचों में मिली चौथी जीत के बाद अब राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी), चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) व गुजरात टाइटंस के बराबर आठ अंक बटोर लिए हैं। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम छह मैचों में तीसरी हार के बाद छह अंकों को साथ सातवें स्थान पर है।

रविवार के मैच : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स (बेंगलुरु, अपराह्न 3.30 बजे), कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (कोलकाता, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version