अमृतसर, 27 जनवरी। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी 500 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की है। इस निमित्त केजरीवाल शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अमृतसर पहुंचे थे। इन मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त दवाई और टेस्ट की सुविधा उपलध है। यहां उपलब्ध डॉक्टर सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे मरीजों को देखेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब चुनाव के समय पार्टी ने लोगों से जो भी वादे किए थे, वो सब पूरा करेगी। उन्होंने कहा, ‘पंजाब के लोगों से हमने जो वायदे किए थे, उसको हम पूरा कर रहे हैं और इन्ही में से एक वादा था मोहल्ला क्लीनिक का। मुझे खुशी है कि मेरे छोटे भाई भगवंत मान ने वह काम करके दिखाया है। हमारी सरकार ने आपसे चुनाव के समय जो भी वायदे किए थे, उन्हें हम पांच वर्ष के अंदर-अंदर पूरा करेंगे। यह हमारी आने वाली गारंटी है।’
पंजाब की जनता को बधाई। पंजाब में आज एक साथ 500 आम आदमी क्लीनिक की शुरुआत हो रही है। CM @ArvindKejriwal | CM @BhagwantMann | LIVE https://t.co/VbVU0fhu9X
— AAP (@AamAadmiParty) January 27, 2023
‘आपकी सरकार, आपके द्वार‘ – भगवंत मान
इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वह भगत सिंह के सपनों को साकार करने की कोशिश में जुटे हैं। मान ने कहा, “हमें अंग्रेजों ने नहीं लूटा, हमें अपने ही लूट गए और आम आदमी पार्टी इसे खत्म करने की कोशिश में जुटी है। पंजाब के डीसी को ऑर्डर दिया है कि वह एक हफ्ते में दो दिन पंजाब के गांव में बैठकर काम करें, जिससे गांव के लोग आसानी से अपने काम करवा सकें। इसको ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ का नाम दिया जाएगा।”
💥 Big Day for Punjab! 💥
Delhi CM @ArvindKejriwal, Punjab CM @BhagwantMann inaugurated #500AamAadmiClinic pic.twitter.com/ShH4rYFqVj
— AAP (@AamAadmiParty) January 27, 2023
पर्चे पर लिखी दवाएं मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त में दी जाएंगी
मोहल्ला क्लीनिक में इलाज के बारे में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा, ‘सबसे पहले आपको रजिस्टर किया जाएगा और आपको एक टोकन दिया जाएगा। उसके बाद आपका जब नंबर आएगा तो आप डॉक्टर के पास जाएंगे। डॉक्टर आपका चेकअप करेगा, जो दवाइयां होंगी, वह आपको लिखकर देगा और जितने भी आपके टेस्ट होने हैं वह आपको लिखकर देगा। इसी के साथ आपका पूरा डेटा कंप्यूटर पर भी दर्ज कर लिया जाएगा।’ डॉ. बलबीर सिंह ने यह भी बताया कि इलाज के लिए जितनी दवाइयां लिखी होंगी, वे सब भी मोहल्ला क्लीनिक के अंदर मुफ्त में दी जाएंगी।