चंडीगढ़, 17 अक्टूबर। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर मुखर हो उठे हैं। उन्होंने पंजाब की माली हालत को दयनीय करार देते हुए 13 मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक बार फिर चार पृष्ठों की चिट्ठी लिख दी है।
कांग्रेस अध्यक्ष की नसीहत बेअसर, सिद्धू ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पत्र
गौरतलब है कि 24 घंटे पहले ही नई दिल्ली में सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया गांधी ने असंतुष्ट नेताओं को नसीहत देते हुए कहा था कि वह पार्टी की फुल टाइम अध्यक्ष हैं और पार्टी के नेतागण किसी भी मुद्दे सोशल मीडिया बयान जारी करने की बजाय सीधे उनसे बात करें।
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 17, 2021
सोनिया गांधी से मुलाकात का वक्त भी मांगा
फिलहाल लगता है कि सिद्धू तक पार्टी प्रमुख का संदेश नहीं पहुंचा क्योंकि उन्होंने अपनी चिट्ठी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक भी कर दी। उन्होंने इस चिट्ठी में कुल 13 मुद्दों को उठाया है और उन्हें 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल करने की मांग भी की है। इसके साथ ही सिद्धू ने सोनिया से मिलने का वक्त भी मांगा है।
कभी का सबसे अमीर राज्य पंजाब आज सबसे बड़ा कर्जदार
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि दशकों पहले पंजाब सबसे अमीर राज्य हुआ करता था और आज यह सबसे ज्यादा कर्जदार राज्य बन गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी हर साल कर्ज लेना पड़ रहा है। पंजाब में एक लाख से ज्यादा सरकारी पद खाली हैं। राज्य के शिक्षकों को चार वर्षों से मिनिमम वेजेज पर काम करना पड़ रहा है। छठे वेतन आयोग को भी पांच साल की देरी से लागू किया जा रहा है।
माफिया से जुड़े ताकतवार लोग चला रहे राज्य
सिद्धू ने लिखा, ‘मैं हमेशा गरीब से गरीब व्यक्ति को सशक्त बनाने और आखिरी पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति को अवसर देने की कोशिश करता हूं। लेकिन मेरे खिलाफ ताकतवर लोग हैं, जो माफिया से जुड़े हैं और राज्य चला रहे हैं।’ उन्होंने यह भी लिखा कि 2017 के चुनाव प्रचार और घोषणापत्र में जो 18 सूत्रीय एजेंडा तय किया गया था, उसे राज्य सरकार को पूरा करना चाहिए।