Site icon hindi.revoi.in

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने पीएम मोदी से की भेंट, किसानों का मुद्दा सुलझाने की अपील

Social Share

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कुर्सी संभालने के बाद पहली बार शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई, जिनमें कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन पर सबसे ज्यादा फोकस रहा।

पंजाब कृषि प्रधान राज्य है, ऐसे में तीनों कृषि कानूनों का वापस होना जरूरी

सीएम चन्नी ने इस भेंट के दौरान पीएम मोदी से अपील की कि किसानों से फिर बातचीत शुरू की जाए। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य है, ऐसे में तीनों कृषि कानूनों का वापस होना जरूरी है।

मुख्यमंत्री चन्नी का  मानना है कि पंजाब की अर्थव्यवस्था काफी हद तक कृषि पर निर्भर करती है, ऐसे में समय रहते तमाम मुद्दों का सुलझना जरूरी है। चन्नी का यह भी कहना था कि पीएम मोदी भी किसानों के मुद्दे पर गंभीर हैं और इसे सुलझाना चाहते हैं।

बैठक के दौरान करतारपुर कॉरिडोर के खोले जाने को लेकर भी मंथन हुआ। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि सिखों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए इसको फिर से खोला जाना चाहिए।

Exit mobile version