Site icon Revoi.in

पंजाब : सीएम भगवंत मान ने जारी किया भ्रष्टाचार-रोधी हेल्पलाइन नंबर, बोले – विधायक या मंत्री को भी नहीं छोड़ेंगे

Social Share

चंडीगढ़, 23 मार्च। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को भ्रष्टाचार-रोधी हेल्पलाइन नंबर जारी किया, जहां लोग रिश्वत मांगने वाले और अन्य कदाचार में संलिप्त सरकारी कर्मचारियों से संबंधित वीडियो साझा कर सकते हैं।

एंटी करप्शन एक्शन लाइन – 9501200200

सीएम भगवंत मान ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह के बलिदान दिवस पर हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए इसे ‘एंटी करप्शन एक्शन लाइन’ करार दिया। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘मैंने आपसे वादा किया था कि 23 मार्च को एक फोन नंबर जारी करूंगा, जो ‘एंटी करप्शन एक्शन लाइन’ कहलाएगा। यह नंबर है – 9501200200.’

भगवंत मान ने जनता से कहा कि कोई भी अगर रिश्वत मांगता है, तो उसका वीडियो इस नंबर पर भेजें। उन्होंने कहा, ‘हमारे कर्मचारी वीडियो की पड़ताल करेंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ काररवाई की जाएगी, फिर चाहे वो अधिकारी, हमारे मंत्री या विधायक हों।’

इस अभियान में तीन करोड़ पंजाबियों के साथ की जरूरत
मुख्यमंत्री मान ने लोगों से अपील की कि वे इस नंबर पर केवल भ्रष्टाचार से संबंधित वीडियो साझा करें। उन्होंने कहा, ‘इस अभियान में मुझे तीन करोड़ पंजाबियों के साथ की जरूरत है। अगर आप समर्थन करते हैं तो हम एक महीने में पंजाब को भ्रष्टाचार-मुक्त राज्य बना देंगे।’

पीएम मोदी से मुलाकात की तैयारी

 इस बीच सरकारी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवारप, 24 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद मान की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात होगी। मान ने भी ट्वीट किया, ‘पंजाब के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद मैंने प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करने और पंजाब से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वक्त मांगा है।’