Site icon hindi.revoi.in

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पीएम मोदी से की भेंट, राज्य के लिए मांगा 50 हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज

Social Share

नई दिल्ली, 24 मार्च। पंजाब के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राष्ट्रीय राजधानी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस भेंट के दौरान सीएम मान ने राज्य की आर्थिक बदहाली का जिक्र किया और केंद्र से दो वर्षों के लिए प्रति वर्ष 50 हजार करोड़ रूपये के विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की।

सीएम भगवंत मान ने पीएम मोदी से भेंट के बाद बताया, ‘हमें राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने के लिए केंद्र के समर्थन की जरूरत है। पंजाब की आर्थिक स्थिति बदहाल है। हमने राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए दो वर्षों के लिए प्रति वर्ष 50,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की है।’

पंजाब पर 3 लाख करोड़ रुपये का कर्ज

इस मुलाकात के दौरान सीएम मान ने पीएम मोदी को राज्य की वित्तीय हालत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब पर तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। उन्होंने कहा, ‘हम दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी की नई सरकार बनी है। खजाने को लूटने वाले माफिया को खत्म कर हम दोबारा खजाना भरने की कोशिश कर रहे हैं।’

भगवंत मान ने कहा, ‘कम से कम दो वर्षों के लिए हमें स्पेशल पैकेज मिल जाएगा तो तब तक हम अपनी वित्तीय स्थिति को संभाल लेंगे। पंजाब अपने पांव पर खड़ा हो जाएगा। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री देश के वित्त मंत्री से बात करके हमें सहयोग देंगे।’

मुख्यमंत्री भगवंत मान जब पीएम मोदी के पास पहुंचे तो पीएम ने आगे बढ़कर उनसे हाथ मिलाया। पीएमओ की तरफ से दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीर को ट्वीट किया गया। मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान की दिल्ली की यह पहली यात्रा और पीएम मोदी से पहली मुलाकात भी थी।

Exit mobile version