Site icon Revoi.in

पंजाब सरकार के दो फैसले : निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने पर पाबंदी, किताबें और यूनिफॉर्म किसी भी दुकान से खरीद सकेंगे

Social Share

चंडीगढ़, 30 मार्च। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से कुछ दिन पहले बुधवार को दो बड़े फैसले किए हैं। इसके तहत राज्य के निजी स्कूलों को इस सेमेस्टर में प्रवेश शुल्क नहीं बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही अभिभावक अपनी पसंद की किसी भी दुकान से किताबें और यूनिफॉर्म खरीद सकेंगे। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कोई भी प्राइवेट स्कूल अभिभावकों को किसी खास दुकान पर जाकर यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए नहीं कहेगा। स्कूल उस इलाके की सभी दुकानों पर अपनी किताबें और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराएंगे और अभिभावक अपनी पसंद की किसी भी दुकान से किताबें और यूनिफॉर्म खरीद सकेंगे।

सीएम भगवंत मान ने सभी निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने या बच्चों को चुनिंदा दुकानों से किताब, पोशाक या स्टेशनरी का सामान खरीदने के लिए मजबूर करने के खिलाफ निर्देश दिया। मान ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षा देना चाहते हैं, लेकिन यह महंगी हो गई है, जिससे इसका खर्च वहन कर पाना मुश्किल हो गया है।

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इस संबंध में विस्तृत नीति जल्द ही जारी की जाएगी। इससे पहले 19 मार्च को मान ने पुलिस विभाग में 10,000 पदों सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 25,000 रिक्तियों को भरने की घोषणा की थी।