Site icon hindi.revoi.in

पंजाब के सीएम भगवंत मान की घोषणा – राज्य सरकार घर-घर पहुंचाएगी राशन, शुरू होगी डोर स्टेप डेलिवरी

Social Share

चंडीगढ़, 28 मार्च। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तर्ज पर राज्य में राशन की डोर स्टेप डेलिवरी यानी घर-घर राशन पहुंचाने की घोषणा की है। राज्य के संबंधित अधिकारी खुद इस काम को करने वाले हैं।

सीएम भगवंत मान ने सोमवार को इस आशय की घोषणा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने राज्य के लोगों के लिए राशन की डोर स्टेप डेलिवरी शुरू करने का फैसला किया है। ऐसे में अब घर-घर प्रदेश सरकार राशन पहुंचाएगी। उन्होंने कहा, ‘हमारे अधिकारी आपको उसी का समय पूछने के लिए बुलाएंगे और उस समय वितरित करेंगे। यह एक वैकल्पिक योजना है।’

सीएम मान ने विधानसभा चुनाव के दौरान किए थे कई वादे

गौरतलब है कि इस योजना को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में ही शुरू किया था, लेकिन इस पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी थी। ‘आप’ ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से कई वादे किए थे। यही नहीं, पार्टी द्वारा राज्य में 300 यूनिट प्रति महीने फ्री करने की घोषणा भी की गई थी। इसके अलावा पंजाब में सरकार बनने के बाद राज्य की हर महिला को पहली अप्रैल से एक हजार रुपये देने का वादा भी किया था।

एंटी करप्शन एक्शन लाइनपहले ही जारी कर चुके हैं मान

उल्लेखनीय है कि सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री मान ने भ्रष्टाचार-रोधी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया। ऐसे में यहां लोग रिश्वत मांगने वाले और अन्य कदाचार में संलिप्त सरकारी कर्मचारियों से संबंधित वीडियो साझा कर सकते हैं। मान ने शहीद दिवस के अवसर पर हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए इसे ‘एंटी करप्शन एक्शन लाइन’ करार दिया था। मान ने एक वीडियो संदेश में कहा था, “मैंने आपसे वादा किया था कि 23 मार्च को एक फोन नंबर जारी करूंगा, जो ‘एंटी करप्शन एक्शन लाइन’ कहलाएगा। यह नंबर है – 9501200200।”

Exit mobile version