Site icon hindi.revoi.in

मूसेवाला हत्याकांड : सीएम भगवंत मान ने की न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा

Social Share

चंडीगढ़, 30 मई। पंजाब के चर्चित मूसेवाला हत्याकांड की जांच के लिए पंजाब सरकार ने न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को ट्विटर पर इस आशय की जानकारी दी।

हाई कोर्ट के मौजूदा जज की निगरानी में होगी जांच

सीएम कार्यालय ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की हत्या की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मौजूदा जज के तहत न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा की है। साथ ही सीएम ने कहा है कि इस संगीन अपराध के पीछे जो भी शख्स हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। वे जल्द सलाखों के पीछे होंगे।

पंजाब सरकार की तरफ से यह घोषणा मूसेवाला के परिवार की तरफ से इसकी मांग की जाने के बाद की गई है। दरअसल, पंजाबी सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर उनके बेटे की मौत की सीबीआई और एनआईए जांच की मांग की थी। उन्होंने यह भी मांग की कि मामले की जांच उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश द्वारा की जाए।

अब तक छह संदिग्ध लोग पुलिस हिरासत में

पुलिस ने अब तक इस मामले में छह संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से भी पूछताछ की जाने की बात सामने आ रही है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

हत्यारों ने रविवार को सरेआम पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। उन पर अलग-अलग हथियारों से 30 राउंड फायर किए गए थे, जिसमें मूसा की गाड़ी के शीशे को चीरती हुई गोलियों ने उनकी जान ले ली।

Exit mobile version