Site icon hindi.revoi.in

पंजाब के सीएम भगवंत मान और गुरप्रीत कौर परिणय सूत्र में बंधे, चंडीगढ़ में पूरी हुईं शादी की रस्में

Social Share

चंडीगढ़, 7 जुलाई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को यहां एक निहायत ही निजी समारोह में हरियाणवी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ परिणय सूत्र में आबद्ध हो गए। मुख्यमंत्री आवास में हुए इस समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित मान व गुरप्रीत के परिवार को खास दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए।

48 वर्षीय भगवंत मान की यह दूसरी शादी है। वह अपनी पहली पत्नी इंदरप्रीत कौर से 2015 में अलग हो गए थे। पहली शादी से मान के दो बच्चे सीरत कौर (21) और दिलशान (17) हैं। दोनों अपनी मां के साथ अमेरिका में रहते हैं।

पति भगवंत मान से उम्र में 16 वर्ष छोटी हैं दुल्हन गुरप्रीत

वहीं कुरुक्षेत्र के पेहोवा की रहने वालीं 32 वर्षीया गुरप्रीत अपने पति से 16 वर्ष छोटी हैं। वर्ष 2018 में हरियाणा के महर्षि मार्कंडेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से एमबीबीएस कर चुकीं गुरप्रीत फिलहाल पंजाब के राजपुरा में रहती हैं। गुरप्रीत अपने माता-पिता की तीसरे नंबर की बेटी हैं। उनकी दो बड़ी बहनें विदेश में रहती हैं। पिता खेती-बाड़ी का काम देखते हैं।

सिख रीति-रिवाजों से संपन्न इस शादी समारोह में मान की मां और बहन सहित परिवार के सदस्य और कुछ ही मेहमान  शामिल हुए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ समारोह में शरीक हुए। ‘आप’ सांसद राघव चड्ढा भी मौजूद रहे। शादी कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री के आवास पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

इससे पहले गुरुवार सुबह गुरप्रीत कौर ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘ दिन शगना दा चढ़ेया …(शादी का दिन आ गया है)।’

वहीं, शादी कार्यक्रम से पहले राघव चड्ढा ने पत्रकारों कहा, ‘मुख्यमंत्री भगवंत मान के जीवन का एक नया अध्याय आज से शुरू होने जा रहा है। मैं मान साहब के परिवार, उनकी मां और बहन को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। यह एक छोटा कार्यक्रम होगा। केवल परिवार के सदस्य इसमें शिरकत करेंगे।’

राघव चड्ढा ने कहा, ‘हम खुश हैं कि काफी समय बाद मान साहब के परिवार में खुशियां लौटी हैं। एक बार फिर उनका परिवार बसते देखना, उनकी मां का सपना था। आज, वह सपना पूरा हो रहा है।’

Exit mobile version