Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान आर्मी चीफ बाजवा के खिलाफ ट्वीट की सजा, इमरान खान की पार्टी के सांसद गिरफ्तार

Social Share

इस्लामाबाद, 13 अक्टूबर। पाकिस्तान में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के खिलाफ ट्वीट के आरोप में इमरान खान की पार्टी के एक सांसद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद पीटीआई सांसद आजम स्वाति के कपड़े उतारकर पिटाई की गई। कोर्ट में पेशी के दौरान गिरफ्तार सांसद ने पुलिस पर ज्यादती करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

पुलिस पर ज्यादती करने और पिटाई करने का आरोप

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि पीटीआई सीनेटर आजम स्वाति की गिरफ्तारी सेना प्रमुख सहित देश के इंस्टीट्यूशन्स के खिलाफ ट्वीट करने के आरोप में हुई है। सांसद स्वाति ने अपने ट्वीट में जनरल बाजवा से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और हमजा शहबाज को मनी लॉन्ड्रिंग केस में बरी किए जाने पर सवाल किया था। इसी के जवाब में पीटीआई सांसद के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सेना प्रमुख सहित देश के इंस्टीट्यूशन्स के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किया है।

सांसद आजम स्वाति ने ट्वीट में यह लिखा था

आजम स्वाति ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘मिस्टर बाजवा आपको और आपके साथ कुछ और लोगों को बधाई। आपकी योजना वास्तव में काम कर रही है और सभी अपराधी इस देश की कीमत पर मुक्त हो रहे हैं। इन ठगों के मुक्त होने से आपने भ्रष्टाचार को वैध कर दिया है। अब आप इस देश के भविष्य की भविष्यवाणी कैसे करते हैं।’

अदालत में पेशी के बाद गिरफ्तार पीटीआई सांसद ने कहा कि उन्हें कानून तोड़ने, संविधान या मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘बाजवा’ का एक नाम लेने के लिए गिरफ्तार किया गया है और यही कानून का उल्लंघन है। यह पूछे जाने पर कि उन्हें किसने गिरफ्तार किया, आजम स्वाति ने कहा, ‘एफआईए की टीम ने मुझे पकड़ा है। मुझे एजेंसियों ने प्रताड़ित किया। एफआईए ने एक सांसद को नंगा कर दिया और पिटाई की। मैं यह देश को बता रहा हूं।’

Exit mobile version