Site icon hindi.revoi.in

पुणे का अंतरराष्ट्रीय संपर्क बढ़ा, एयर विस्तारा को सिंगापुर-पुणे उड़ान भरने का मिला अधिकार

Social Share

पुणे, 27 दिसम्बर। निजी विमानन कम्पनी एयर विस्तारा को आधिकारिक तौर पर सिंगापुर और पुणे के बीच हवाई उड़ान भरने का अधिकार मिल गया है। इससे पुणे का अंतरराष्ट्रीय संपर्क बढ़ने में मदद मिलेगी।

एमसीसीआईए ने उड्डयन मंत्री सिंधिया को लिखा था पत्र

उल्लेखनीय है कि गत जुलाई में मराठा चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (एमसीसीआईए) के अध्यक्ष सुधीर मेहता ने विस्तारा से पुणे की अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाने के बारे में बात की थी। उन्होंने एमसीसीआईए के महानिदेशक प्रशांत गिरबाने के साथ पुणे से सीधी हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की आवश्यकता के संबंध में भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक पत्र भी लिखा था।

जल्द होगी जारी उड़ानों की सूची

सुधीर मेहता ने ट्वीट किया, ‘अच्छी खबर। पुणे के लिए एक बड़ी जीत…। एयर विस्तारा को औपचारिक रूप से सिंगापुर-पुणे के अधिकारों से सम्मानित किया गया है। सीईओ विनोद कन्नन ने साझा किया कि वह परिचालन विवरण पर काम कर रहे हैं और उड़ानों की सूची जल्द ही घोषित की जाएगी।

पुणे-सिंगापुर के लिए 4-5 साप्ताहिक उड़ानें संभावित

मेहता ने कहा कि कुल 732 सीटें आवंटित की गई हैं, जिससे पुणे-सिंगापुर से 4-5 साप्ताहिक उड़ानों की अनुमति मिल सकेगी। पुणे-सिंगापुर उड़ान की मंजूरी मिलने के साथ ही पुणे से अन्य मार्गों के खुलने की उम्मीद बढ़ गई है।

Exit mobile version