Site icon hindi.revoi.in

टाटा ओपन महाराष्ट्र : पुणे के 15 वर्षीय मानस धामने को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला, टूर्नामेंट का ड्रॉ घोषित

Social Share

पुणे, 31 दिसम्बर। राइजिंग इंडिया स्टार मानस धामने टाटा ओपन महाराष्ट्र के पांचवें संस्करण में विश्व नंबर 17 मारिन सिलिच और अन्य वैश्विक सितारों के साथ प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे। दरअसल, 15 वर्षीय किशोरवय खिलाड़ी मानस को आज से यहां बालेवाड़ी स्टेडियम में शुरू हुई दक्षिण एशिया की एकमात्र एटीपी 250 इवेंट के एकल मुख्य ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश दिया गया है।

पुणे में जन्मे और गत 29 दिसम्बर को 15 वर्ष के पूरे हुए मानस धामने मौजूदा एशियाई जूनियर चैंपियन हैं और यह खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक हैं। धामने को ग्रैंड स्लैम प्लेयर ग्रांट प्रोग्राम 2023 के लिए भी चुना गया है।

मानस वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी

टाटा ओपन महाराष्ट्र के टूर्नामेंट निदेशक और महाराष्ट्र स्टेट लान टेनिस एसोसिएशन (एमएलटीए) के प्रमुख प्रशांत सुतार ने कहा, ‘हम तीसरे वाइल्ड कार्ड के रूप में मानस धामने के नाम की घोषणा करते हुए प्रसन्न हैं। वह बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मुझे यकीन है कि यह टूर्नामेंट उनके करिअर में काफी मदद करेगा। भारतीय खिलाड़ियों के लिए इतनी कम उम्र में दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेलना सामान्य बात नहीं है, लेकिन यह टूर्नामेंट भारत के भविष्य के निर्माण और भारतीय खिलाड़ियों के लिए अवसर प्रदान करने के लिए जाना जाता है। मुझे यकीन है कि धामने अच्छे प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित करेंगे।’

पहले दौर में अमेरिकी माइकल ममोह से होगा मुकाबला

धामने मई में इटली में आयोजित चैलेंजर इवेंट में नजर आए थे और उन्होंने इस महीने की शुरुआत में ट्यूनीशिया में आयोजित दो आईटीएफ इवेंट में भी हिस्सा लिया था। सोमवार को पहले दौर के मैच में उनका सामना दुनिया के 113वें नंबर के अमेरिकी माइकल ममोह से होगा।

टाटा ओपन महाराष्ट्र का संपूर्ण ड्रॉ देखने के लिए यहां क्लिक करें

शीर्षस्थ सिलिच दूसरे दौर में करेंगे अपने अभियान की शुरुआत

इस बीच टूर्नामेंट के लिए ड्रॉ का भी शनिवार को खुलासा हुआ। शीर्ष वरीयता प्राप्त क्रोएशियाई मारिन सिलिच दूसरे दौर में अपने अभियान की शुरुआत पिछले संस्करण के फाइनलिस्ट एमिल रूसुवुओरी, वर्ल्ड नंबर- 35 बोटिक वैन डी जैडस्चुल्प और वर्ल्ड नंबर-43 सेबस्टियन बैज के साथ करेंगे। इन चारों खिलाड़ियों को शुरुआती दौर में बाई प्रदान की गई है। 2014 यूएस ओपन चैंपियन सिलिच के अलावा एकल वर्ग में दुनिया के टॉप-100 में शामिल 17 खिलाड़ी शामिल हैं।

युगल के पहले दौर में चैंपियन बोपन्ना और रामकुमार आमने-सामने

युगल वर्ग में मौजूदा चैंपियन रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन पहले दौर में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। बोपन्ना वैन डी ज़ैंडस्चुल्प के साथ खेलेंगे जबकि रामनाथन ने मैक्सिकन मिगुएल एंजेल रेयेस-वारेला के साथ जोड़ी बनाई है। राजीव राम और जो सैलिसबरी की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी बेज और लुइस डेविड मार्टिनेज के खिलाफ उतरेगी।

Exit mobile version