Site icon hindi.revoi.in

प्रो कबड्डी लीग : प्लेऑफ के टिकट पर पुनेरी पल्टन और गुजरात जाएंट्स की नजरें

Social Share

बेंगलुरु, 18 फरवरी। विवो प्रो कबड्डी सीजन 8 के 60 दिवसीय लीग चरण में अब सिर्फ दो दिन शेष हैं जबकि प्लेऑफ के छह स्थानों में से अब भी तीन का फैसला नहीं हो सका है। उपलब्ध तीन प्लेऑफ स्थानों पर पांच टीमों की निगाहें लगी हुई हैं और उनमें दो – पुनेरी पल्टन और गुजरात जाएंट्स की किस्मत का ताला शुक्रवार की रात ही खुल सकता है

ह्वाइटफील्ड स्थित शेरेटन ग्रैंड में खेली जा रही लीग के तहत ट्रिपल हेडर में पुनेरी पल्टन का सामना बंगाल वॉरियर्स से होगा तो दूसरे गेम में तेलुगु टाइटंस का सामना दबंग दिल्ली से होगा जबकि दिन के अंतिम मैच में तमिल थलाइवाज का मुकाबला गुजरात जाएंट्स से होगा।

पटना पाइरेट्स की लगातार 7 जीत का सिलसिला टूटा

जहां तक दबंग दिल्ली का सवाल है तो उसने गुरुवार की रात खेले गए तीसरे व अंतिम मैच में 26-23 की रोमांचक जीत से पटना पाइरेट्स के विजय अभियान पर रोक लगाई, जिसने पिछले लगातार सात मैच जीते थे। हालांकि 21 मैचों के बाद पटना पाइरेट्स 81 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है वह वह लीग चरण में शीर्षस्थ ही रहेगा।

दबंग दिल्ली प्लेऑफ का टिकट पाने वाली तीसरी टीम

दबंग दिल्ली ने उस परिणाम के साथ ही न सिर्फ पटना और यूपी योद्धा के बाद प्लेऑफ का टिकट पाने वाले तीसरे दल का श्रेय अर्जित किया वरन 21 मैचों में 11वीं जीत के सहारे 70 अंक लेकर स्वयं को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कायम रखा। अब तेलुगु टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में संभावित जीत के बावजूद दबंग दिल्ली दूसरे स्थान पर ही रहेगा।

अन्य टीमों की बात करें तो यूपी योद्धा (68 अंक), बेंगलुरु बुल्स (66 अंक), हरियाणा स्टीलर्स (63 अंक), जयपुर पिंक पैंथर्स (62) तीसरे से छठे स्थान पर हैं जबकि पुनेरी पल्टन (60 अंक) और गुजरात जाएंट्स (57 अंक) सातवें व आठवें स्थान पर हैं। इन दोनों के अभी दो-दो लीग मैच बचे हैं, जिनसे वे अधिकतम 10 अंक हासिल कर प्लेऑफ का टिकट सुरक्षित कर सकते हैं। अन्य चार टीमों – यू मुंबा (54 अंक), गत चैंपियन बंगाल वारियर्स (52 अंक), तमिल थलाइवाज (47 अंक) और तेलुगु टाइटंस (27 अंक) की चुनौती समाप्त हो चुकी है।

Exit mobile version