बर्मिंघम, 3 जुलाई। बारिश व कम प्रकाश की बाधाओं के बीच एजबेस्टन ग्राउंड पर लगातार तीसरे दिन रविवार को भी टीम इंडिया का पलड़ा बीस छूटा। इस क्रम में चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 50 रन, 139 गेंद, पांच चौके) और पहली पारी के शतकवीर ऋषभ पंत (नाबाद 30 रन, 46 गेंद, चार चौके) ने मोर्चा संभाला और मेहमानों ने इंग्लैंड खिलाफ खेले जा रहे पिछले वर्ष के विलंबित पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तीन विकेट पर 125 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 257 रनों तक पहुंचा दी।
That's Stumps on Day 3 of the Edgbaston Test! @cheteshwar1 (50*) & @RishabhPant17 (30*) remain unbeaten as #TeamIndia stretch their lead to 257 runs. 👌 👌 #ENGvIND
See you tomorrow for Day 4 action.
Scorecard ▶️ https://t.co/xOyMtKrYxM pic.twitter.com/PpQfil24Jj
— BCCI (@BCCI) July 3, 2022
बेयरस्टो के शतक से इंग्लैंड ने बचाया फॉलोआन
चौथे दिन खुद को अजेय स्थिति में ला सकती है बुमराह एंड कम्पनी
कुल मिलाकर देखा जाए तो सीरीज में 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया की इस टेस्ट में स्थिति फिलहाल मजबूत नजर आ रही है। अभी दो दिनों का खेल शेष है और यदि बारिश से ज्यादा खलल नहीं पड़ी तो जसप्रीत बुमराह एंड कम्पनी चौथे दिन ज्यादा से ज्यादा लीड लेकर खुद को जहां अजेय स्थिति में ला देगी वहीं चौथी पारी में इंग्लैंड पर निर्णायक प्रहार करने की स्थिति भी बन जाएगी।
हालांकि पहली पारी में 132 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में भारत पहले ही ओवर में शुभमन गिल (4) को गंवा बैठा, जो जेम्स एंडरसन की दूसरी गेंद पर चौका जड़ने के बाद दूसरी स्लिप में जैक क्रॉली को कैच थमा बैठे। चेतेश्वर पुजारा ने हनुमा विहारी (11) के साथ चाय (1-37) निकाली।
पुजारा और पंत के बीच 50 रनों की अटूट साझेदारी
अंतिम सत्र का खेल शुरू हुआ तो स्टुअर्ट ब्रॉड ने चौथे ही ओवर में जहां हनुमा को लौटाया वहीं बेन स्टोक्स ने 30वें ओवर में विराट कोहली (20 रन, 40 गेंद, चार चौके) को रूट से कैच करा दिया (3-75)। फिलहाल पुजारा ने पंत का साथ पाने के बाद कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई और दोनों के बीच खेल समाप्ति तक 50 रनों की अटूच साझेदारी आ चुकी थी।
मेजबान पारी की बात करें तो पिछली शाम के स्कोर (5-84) से आगे बढ़े बेन स्टोक्स व जॉनी बेयरस्टो 66 रनों की साझेदारी के बीच दल को संभालने की कोशिश कर रहे थे कि शार्दुल ठाकुर ने दिन का पहला आघात दिया और स्टोक्स को बुमराह से कैच करा दिया (6-149)। इस समय इंग्लैंड को फॉलोआन से बचने के लिए 67 रनों की दरकार थी और चार विकेट शेष थे।
बेयरस्टो और सैम बिलिंग्स के बीच 92 रनों की भागीदारी
लेकिन इसके बाद बेयरस्टो और सैम बिलिंग्स से अच्छा साथ मिला और दोनों ने न सिर्फ लंच (6-200) निकाला वरन सातवें विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी से दल को फॉलोआन के संकट से भी उबार लिया। फिलहाल टेस्ट करिअर का 11वां और चालू सत्र का पांचवां शतक पूरा करने के बाद बेयरस्टो जहां मो. शमी (2-78) के दूसरे शिकार बने वहीं मो. सिराज (4-66) त्वरित अंतराल पर तीन बल्लेबाजों को लौटाकर इंग्लिश पारी 300 रनों तक नहीं जाने दी।