Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली में 8 से 10 सितम्बर तक सार्वजनिक अवकाश, जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सीएम केजरीवाल ने दी अनुमति

Social Share

नई दिल्ली, 22 अगस्त। राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तावित   जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर आठ से 10 सितम्बर तक दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इस फैसले के तहत शहर के सभी स्कूल, साथ ही दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कार्यालय उक्त अवधि में बंद रहेंगे।

स्कूलों के अलावा दिल्ली सरकार व एमसीडी के कार्यालय बंद रहेंगे

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया, ‘मुख्य सचिव नरेश कुमार ने पुलिस के प्रस्ताव से संबंधित फाइल मंजूरी के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास भेजी थी। मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद इसे उप राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।’ अधिकारी ने यह भी कहा कि सम्मेलन के मद्देनजर नई दिल्ली जिले में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान आठ से 10 सितम्बर तक बंद रहेंगे।

दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी ने 18 अगस्त को मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सुझाव दिया था कि सरकार जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर आठ से 10 सितम्बर के दौरान सार्वजनिक अवकाश घोषित करे और नई दिल्ली क्षेत्र में स्थित अधिकतर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने के निर्देश जारी करे। उसी परिप्रेक्ष्य में दिल्ली सरकर ने यह फैसला किया है।

Exit mobile version