Site icon Revoi.in

पाकिस्तान के पूर्व सीनेटर फैसल आबिदी का भड़काऊ बयान – ’26 नवम्बर, 2026 तक भारत कई टुकड़ों में टूट जाएगा’

Social Share

नई दिल्ली, 3 मई। भारत में जारी लोकतंत्र के महापर्व की सरगर्मियों के बीच पड़ोसी पाकिस्तान के एक पूर्व सीनेटर फैसल आबिदी ने भारतीय गणतंत्र के आंतरिक मामलों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को लेकर अपने भड़काऊ बयान से विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, आबिदी ने दावा किया है कि नेपाल, श्रीलंका, भूटान और पाकिस्तान भारत के प्रतीकात्मक संकेत से ‘नाराज’ हैं और 2026 तक यह देश कई टुकड़ों में विघटित हो जाएगा। ‘अखंड भारत’ के संदर्भ में की गई फैसल आबिदी की इस अशुभ भविष्यवाणी ने चुनावी चर्चा में एक नया आयाम डाल दिया है।

पाकिस्तानी समाचार चैनल GTV News पर प्रसारित एक साक्षात्कार के दौरान, पाकिस्तान के पूर्व सीनेटर से उनके चुनाव अभियान के दौरान पीएम मोदी के कथित ‘हिन्दुत्व’ एजेंडे और भारतीयों से उन्हें बड़े पैमाने पर मिल रहे समर्थन के बारे में पूछा गया था। जवाब में आबिदी ने कहा, “जब भारत ने अपनी संसद में ‘अखंड भारत’ का भित्तिचित्र रखा तो नेपाल, श्रीलंका, भूटान और पाकिस्तान नाराज हो गए। जब पाकिस्तान ने इसके बारे में बात की तो लोगों ने हमारा मजाक उड़ाया, लेकिन यह सच निकला। मैं आपसे वादा करता हूं कि 26 नवम्बर, 2026 को अल्लाह के साल में भारत के इतने टुकड़े होंगे कि आप हैरान हो जाएंगे।”

लोगों को मोदी के हिदुत्व एजेंडे से बाहर निकालना ही एकमात्र रास्ता

आबिदी ने यह भी कहा कि लोगों को मोदी के हिदुत्व एजेंडे से बाहर निकालना ही एकमात्र रास्ता है। एजेंसियों के माध्यम से दुर्घटना हो सकती है, लेकिन मोदी के सत्ता में रहते हुए भारत को नष्ट कर दिया जाना चाहिए, यह अधिक महत्वपूर्ण है।