Site icon hindi.revoi.in

‘हिट-एंड-रन’ कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन, मुंबई में 50 फीसदी पेट्रोल पंप ड्राई

Social Share

नई दिल्ली, 2 जनवरी। ‘हिट-एंड-रन’ के नए कानून को लेकर देशभर में विवाद खड़ा हो गया है। इसको लेकर ट्रक ड्राइवर्स में खासा नाराजगी है। देश के अलग-अलग राज्यों में ट्रक ड्राइवर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र में प्रदर्शन की वजह से कुछ स्थानों पर ईंधन की कमी की आशंका पैदा हो गई।

बता दें मुंबई के 50% पेट्रोल पंप ड्राई हो चुके हैं, यानि उनमें पेट्रोल नहीं है। बीती रात नागरिकों द्वारा भराए गए पेट्रोल के बाद आज स्टॉक रिफिल नहीं हुआ है। आम तौर पर हर दिन 1500 गाड़ियां ईंधन की सप्लाई की जाती हैं, लेकिन आज एक भी गाड़ी अब तक एक भी ऑयल ट्रक मुंबई नहीं पहुंची हैं।

पेट्रोल डीलर एसोसिएशन का कहना है कि पेट्रोल सप्लाई करने वाली कंपनियों का सहयोग है। हालांकि ऑयल ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर हैं। जिस वजह से मुंबई में शाम तक स्थिति और खराब हो सकती है। बता दें मुंबई के सिवरी इलाके में ऑयल कंपनी में मौजूद ट्रक ड्राइवरों की भीड़ उमड़ पड़ी है। 300 से ज्यादा ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर हैं।

Exit mobile version