Site icon hindi.revoi.in

IOA के पास पहुंचे प्रदर्शनकारी पहलवान, WFI अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ दी लिखित शिकायत

Social Share

नई दिल्ली, 20 जनवरी। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब प्रदर्शनकारी पहलावानों ने उनके खिलाफ इंडियन ओलंपिक एसोसिएश (IOA) अध्यक्ष पीटी उषा को लिखित शिकायत भेजी है। शिकायत में बृजभूषण पर यौन शोषण और आर्थिक अनियमितता के आरोप लगाए गए हैं। इसी के साथ WFI अध्यक्ष के इस्तीफे और यौन शोषण के आरोपों पर जांच कमेटी गठित करने की मांग की गई है।

बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, रवि दहिया और दीपक पूनिया ने IOA अध्यक्ष पीटी ऊषा को लिखित शिकायत भेजी है। शिकायत में पहलवानों ने WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण और आर्थिक अनियमितता के आरोप लगाए गए हैं. इसी के साथ WFI अध्यक्ष के इस्तीफे और यौन शोषण के आरोपों पर जांच कमेटी गठित करने की मांग की गई है. इसी के साथ शिकायत में कहा गया है कि बृजभूषण सिंह ने खिलाड़ियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है.

‘स्पॉन्सरशिप के पैसे नहीं देते’

जानकारी के मुताबिक, शिकायत में कहा गया है कि पहलवानों को स्पॉन्सरशिप के पैसे भी नहीं दिए जाते और कोच मेरिट के आधार पर खिलाड़ियों को नहीं चुनते हैं। पहलवानों ने पीटी ऊषा से मांग की है कि बृजभूषण सिंह का इस्तीफा लिया जाए और मामले की जांच के लिए जल्द से जल्द कमेटी का गठन हो।

बंद कमरे में होता था शोषण – विनेश फोगाट

बीते दिन खेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद विनेश फोगाट ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि जब शोषण होता है, तो कमरे में होता है और कमरे में कैमरा नहीं होता। जिन लड़कियों का शोषण हुआ वो खुद सबूत हैं। विनेश फोगाट ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाते हुए पूछा था कि आखिर क्या वजह है, जो नेशनल कैंप लखनऊ में आयोजित होता है?

विनेश फोगाट ने दावा किया कि लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर में महिला पहलवानों का यौन शोषण होता है। लखनऊ के राष्ट्रीय शिविर में कई कोच और WFI अध्यक्ष ने भी महिला पहलवानों का यौन शोषण किया है। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि उन्हें इस तरह के शोषण का सामना नहीं करना पड़ा है।

Exit mobile version