Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी

Social Share

नई दिल्ली, 10 जून। पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादित बयान देने वाली भारतीय जनता पार्टी की निलंबित पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ देश के कई हिस्सों में अब भी प्रदर्शन जारी है। इस क्रम में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित जामा मस्जिद के बाहर भी बड़ा प्रदर्शन हुआ और जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने नूपुर के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने की नूपुर की गिरफ्तारी की मांग

प्रदर्शनकारी हाथ में पोस्टर-बैनर लेकर भी विरोध कर रहे थे। इतना ही नहीं इन प्रदर्शकारियों ने यह मांग भी की है कि नूपुर शर्मा को गिरफ्तार कर उन्हें जेल में डाला जाए।

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को नूपुर सहित 33 लोगों के खिलाफ हेट स्पीच देने का मामला दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया था। वहीं मुंबई में भी उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज हुई है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने ही उन्हें अलग से सुरक्षा भी भी प्रदान की है, क्योंकि उन्हें जान से मारने और रेप की लगातार धमकियां मिल रही थीं।

भद्रवाह में सांप्रदायिक तनाव के बाद कर्फ्यू लागू

उधर जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में नुपूर शर्मा के बयान की मुखालफत के दौरान एक मस्जिद से भड़काऊ भाषण के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए। इसके बाद उपजे सांप्रदायिक तनाव के चलते चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल की तैनाती करनी पड़ी। इसके साथ ही एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने किश्तवाड़ जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है और यहां की इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं।

Exit mobile version