Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान : गिलगित बाल्टिस्तान में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तेज, लोगों ने भारत में विलय की दी चेतावनी

Social Share

इस्लामाबाद, 30 अगस्त। पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। वहां के निवासियों ने चेतावनी जारी की है कि सरकार उनके खिलाफ दमन का रास्ता अख्तियार करेगी तो वो गृहयद्ध करेंगे और गिलगित बाल्टिस्तान का विलय पड़ोसी मुल्क भारत में कर देंगे।

दमन ऐसे ही चलता रहा तो पाकिस्तान सरकार के खिलाफ गृहयुद्ध करेंगे

अपने नेताओं की तत्काल रिहाई की मांग को लेकर गिलगित बाल्टिस्तान के लोग सरकार के खिलाफ एक बार फिर असंतोष व्यक्त करते हुए बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे और चेतावनी दी कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो गिलगित बाल्टिस्तान में सरकार के खिलाफ गृहयुद्ध होगा।

‘कारगिल के दरवाजे तोड़कर भारत में शामिल हो जाएंगे’

एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि गिलगित बाल्टिस्तान के स्कर्दू में एक मस्जिद के पास इकट्ठा हुई एक बड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए एक स्थानीय नेता ने कहा कि यदि पाकिस्तानी सरकार उनके नेताओं को गिरफ्तार करने की हिम्मत करती है, तो वे कारगिल के दरवाजे तोड़कर भारत में शामिल हो जाएंगे।

इसके साथ ही विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने गिरफ्तार अपने नेताओं की तत्काल रिहाई की मांग की और कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो वो गिलगित बाल्टिस्तान का ‘भारत में विलय’ कर लेंगे। स्कर्दू में प्रदर्शनकारी लोगों की भीड़ आजादी के नारे लगा रही है और वो किसी से न डरने की कसमें खा रहे हैं। भीड़ को संबोधित करते हुए एक नेता सरकार को चेतावनी देते हुए कहते हैं, ”हम कारगिल जाएंगे और हमें कोई नहीं रोक पाएगा।”

इससे पहले भी गिलगित बाल्टिस्तान में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी सभाएं होती रही हैं। ताजा प्रदर्शन पाकिस्तान सरकार द्वारा गिलगित-बाल्टिस्तान में शिया मौलवी के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को लेकर हो रहा है, जिसमें भारी तादात में शिया मुसलमानों गिलगित बाल्टिस्तान के स्कर्दू में जमा हुए हैं।

Exit mobile version