कानपुर, 29 जनवरी। यूपी के कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके करीबियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस के पास इरफान और उनके सहयोगियों की 105 करोड़ की संपत्तियों की सूची पहले से थी। इसके बाद नगर निगम और कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने पुलिस को 45 करोड़ की संपत्ति की सूची सौंप दी है।
पुलिस इन संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी कर रही है। शनिवार को जेसीपी आंनद प्रकाश तिवारी ने इरफान और उनके सहगियों पर दर्ज छह मुकदमों की समीक्षा की। इसके साथ ही विवेचकों को 10 फरवरी तक सभी मुकदमों की चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।
सपा विधायक इरफान सोलंकी पर विवादित प्लाट पर बनी झोपड़ी में आग लगाने, फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा करने, बांग्लादेशी नागरिक को प्रमाण पत्र देने, रंगदारी मांगने, मोरंग कारोबारी की 400 गज जमीन पर कब्जा करने, पुलिस से अभद्रता करने समेत गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है। पिछले दो महीनों में इरफान सोलंकी पर 6 मुकदमे दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही इरफान पर मुकदमों संख्या बढ़कर 17 हो गई है।
विधायक है गैंग लीडर
पुलिस ने गैंगेस्टर की काररवाई में विधायक इरफान सोलंकी, भाई रिजवान सोलंकी, विधायक के गुर्गे हिस्ट्रीशीटर इजराइ आटे वाला, शौकत अली, मोहम्मद शरीफ को आरोपित बनाया था। इरफान को इस गैंग का लीडर बनाया था। आरोप है कि विधायक इरफान सोलंकी ने गैंग बनाकर वसूली, जमीन कब्जाने का काम किया है। गैंगेस्टर एक्ट के तहत ये सभी संपत्तियां जब्त की जाएगी, जबकि इरफान सोलंकी ने विधानसभा चुनाव में अपने घोषणापत्र में 10 करोड़ की संपत्ति दिखाई थी।
150 करोड़ की संपत्ति चिह्नित
ज्वाइंट सीपी आंनद प्रकाश तिवारी का कहना है कि चिह्नित की गई संपत्ति अपराध से अर्जित की गई है। 105 करोड़ की संपत्ति पहले ही चिह्नित की कर ली गई थी, जिसमें जाजमऊ हमराज कंस्ट्रक्शन की संपत्ति शामिल थी, लेकिन नगर निगम और केडीए ने इरफान सोलंकी और उनके सहयोगियों के संपत्ति की सूची सौंप दी है। इस तरह से पुलिस कमिश्नर के पास 150 करोड़ की अवैध संपत्ति की सूची पहुंच चुकी है।