मुंबई, 20 जुलाई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप 2023 का आधिकारिक प्रोमो लॉन्च किया, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियां नजर आ रही हैं।
मुंबई में ‘इट टेक्स वन डे‘ अभियान शुरू
आईसीसी ने मेजबान देश के बोर्ड भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ मिलकर मुंबई में ‘इट टेक्स वन डे’ अभियान शुरू किया। विश्व कप 2023 के आधिकारिक प्रोमो वीडियो में शाहरुख खान, जेपी डुमिनी, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक, इयन मोर्गन, मुथैया मुरलीधरन, जोंटी रोड्स और जेमिमा रोड्रिग्स जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं।
History will be written and dreams will be realised at the ICC Men's Cricket World Cup 2023 🏆
All it takes is just one day ✨ pic.twitter.com/G5J0Fyzw0Z
— ICC (@ICC) July 20, 2023
वीडियो में पुरुष क्रिकेट विश्व कप के इतिहास के कुछ सबसे मशहूर पलों को कैद किया गया है। यह प्रोमो नौ ‘नवरसा’ भावनाओं – पीड़ा, बहादुरी, महिमा, खुशी, जुनून, शक्ति, गर्व, सम्मान और आश्चर्य पर बनाया गया है।
19 नवम्बर को अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल
उल्लेखनीय है कि एक दिनी विश्व कप का नया संस्करण पांच अक्टूबर से 19 नवम्बर तक भारत में खेला जाएगा। मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड व मेजबान भारत सहित कुल 10 टीमो के बीच 46 दिनों तक चलने वाले इस मेगा इवेंट के मुकाबले देश में कुल 10 स्थानों पर खेले जाएंगे।
घोषित कार्यक्रम के अनुसार पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टे़डियम में चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल भी इसी मैदान पर 19 नवम्बर को खेला जाएगा। मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को चेन्नई में पांच बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा जबकि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।