Site icon Revoi.in

जॉनसन एंड जॉनसन के लोकप्रिय बेबी टैल्कम पाउडर का उत्पादन और बिक्री अगले वर्ष तक बंद हो जाएगी

Social Share

लंदन, 12 अगस्त। बेबी प्रोडक्ट बनाने वाले वाली विश्व की मशहूर जॉनसन एंड जॉनसन कम्पनी वैश्विक स्तर पर बेबी टैल्कम पाउडर के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने जा रही है।

टैल्कम पाउडर के प्रयोग के बाद कैंसर होने की बात आ रही थी सामने

जॉनसन एंड जॉनसन ने यह कदम अमेरिका और कनाडा में टैल्कम पाउडर बिक्री खत्म होने के दो साल बाद उठाया है। बीते कई वर्षों से बेबी टैल्कम पाउडर के प्रयोग से कैंसर होने का बात सामने आ रही थी। कम्पनी इस समय टैल्क-आधारित बेबी पाउडर के कारण पूरे विश्व में लगभग 38,000 मुकदमों का सामना कर रही है। इस कारण उसने उत्पाद की बिक्री बंद करने का फैसला लिया है।

जॉनसन एंड जॉनसन ने इस बाबत बयान जारी करते हुए कहा, ‘वैश्विक रूप से मूल्यांकन करने के बाद हमने टैक्लम आधारित बेबी पाउडर के प्रोडक्शन और बिक्री को साल 2023 तक विश्व स्तर पर बंद करने का फैसला लिया है।’

उत्तरी अमेरिका में 2020 में ही टैल्क-आधारित बेबी पाउडर की बिक्री बंद कर दी गई थी

कम्पनी ने वर्ष 2020 में घोषणा की थी कि वह बेबी टैल्कम पाउडर की सुरक्षा और कानूनी चुनौतियों के विषय में ‘गलत सूचना’ के आरोपों के बाद उत्तरी अमेरिका में टैल्क-आधारित बेबी पाउडर की बिक्री को बंद कर दिया था। इसके बाद जॉनसन एंड जॉनसन ने बेबी टैल्कम पाउडर की 33,000 बोतलें वापस मंगवा ली थीं।

हालांकि कम्पनी ने तब यह भी दावा किया था कि दुनियाभर में उसके द्वारा कॉर्नस्टार्च आधारित बेबी पाउडर से कैंसर नहीं होता है और इसके लिए कम्पनी दुनिया भर के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा किये गये स्वतंत्र वैज्ञानिक विश्लेषण के साथ मजबूती से खड़ी है कि टैल्क-आधारित जॉनसन का बेबी पाउडर सुरक्षित है और उसमें एस्बेस्टस नहीं है और न ही टैल्क-आधारित जॉनसन बेबी पाउडर से कैंसर होता है।