Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल में ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे फिल्म के निर्माता विपुल शाह

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 9 मई। ‘द केरल स्टोरी’ को पश्चिम बंगाल में प्रतिबंधित किए जाने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। उन्होंने याचिका के जरिए पश्चिम बंगाल में फिल्म पर से प्रतिबंध हाटने की मांग की है। उन्होंने इसके साथ ही तमिलनाडु सरकार से भी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटरों को सुरक्षा देने का अनुरोध किया।

‘द केरल स्टोरी’ के निर्माताओं ने कहा है कि तमिलनाडु के कई थिएटर मालिकों का कहना है कि उन्हें फिल्म दिखाने में डर लग रहा है। कई संगठनों ने धमकी दे रखी है। गौरतलब है कि बंगाल सरकार ने राज्य में ‘शांति बनाए रखने के लिए’ फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दिया है।

केरल उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 15 मई को सुनवाई

उधर, विवादास्पद फिल्म ‘द केरला स्टेारी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करने के केरल उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ याचिका पर उच्चतम न्यायालय 15 मई को सुनवाई करेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मंगलवार को प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा की पीठ के समक्ष तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए मामले का उल्लेख किया। जब पीठ ने पूछा कि क्या उच्च न्यायालय ने मामले में आदेश पारित किया है तो सिब्बल ने कहा कि उसने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से मना कर दिया है। तब पीठ ने कहा, ‘हम इसे सोमवार (15 मई को) लेंगे।’

हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से किया था इनकार

केरल उच्च न्यायालय ने पांच मई को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा था कि इसके ट्रेलर में किसी पूरे समुदाय के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक सामग्री नहीं है। उसने कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म की जांच की है और इसे सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए ठीक पाया है। गत शुक्रवार को रिलीज हुई ‘द केरल स्टोरी’ में अभिनेत्री अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।

Exit mobile version