Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान : नेशनल असेंबली की कार्यवाही स्थगित, स्पीकर पर भड़के नेता विपक्ष शहबाज शरीफ

Social Share

इस्लामाबाद, 9 अप्रैल। पाकिस्तान की संसद शनिवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ महत्वपूर्ण अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान करने के लिए तैयार हो गई। आज ही अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। पाकिस्तान के इतिहास में संभवत: खान ऐसे पहले प्रधानमंत्री होंगे, जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाया जा सकता है।

पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय के एक ऐतिहासिक फैसले के बाद इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए नेशनल असेंबली का सत्र पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे हुआ। लेकिन कुछ ही घंटे बाद सदन में हंगामा हो गया। इस क्रम में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ विदेशी साजिश कहे जाने पर स्पीकर पर भड़क उठे। उन्होंने स्पीकर से गुजारिश की कि आज संविधान के साथ खड़े रहें।

पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि आप (अध्यक्ष) आज की सदन की कार्यवाही को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार अंजाम देंगे। मैं आपसे संविधान और कानून के लिए खड़े होने का आग्रह करता हूं। आपको इस पल को अपने दृढ़ विश्वास के साथ पकड़ना चाहिए।’

सत्र के दौरान नेशनल असेंबली में विदेश मंत्री और सत्तारूढ़ पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेता शाह महमूद कुरेशी ने कहा कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना विपक्ष का संवैधानिक अधिकार है, और इसका बचाव करना सरकार का कर्तव्य है। इसके बाद सदन में काफी हंगामा हुआ, जिस कारण कार्यवाही एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही पाक सुप्रीम कोर्ट ने संसद भंग करने और अविश्वास प्रस्ताव को नेशनल असेंबली से खारिज करने के फैसले को रद कर दिया था और 48 घंटों के अंदर वोटिंग कराने को कहा था। प्रधानमंत्री इमरान खान को पद से हटाने के लिए विपक्षी दलों को 342 सदस्यीय सदन में 172 सदस्यों की आवश्यकता है। इमरान सरकार इस समय 144 मतों के साथ अल्पमत है जबकि विपक्ष 199 मतों के समर्थन का दावा कर रहा है।

Exit mobile version