Site icon hindi.revoi.in

खालिस्तान समर्थक कनाडाई नेता जगमीत ने ट्रंप को दी खुली धमकी, कहा-हम युद्ध को तैयार

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 13 जनवरी। कनाडा के न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता व खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी विवादास्पद टिप्पणियों पर कड़ी चेतावनी दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में जगमीत सिंह ने ट्रंप की “कनाडा को अमेरिका में शामिल करने” की योजना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमारा देश बिकाऊ नहीं है। न अभी, न कभी।” जगमीत सिंह ने स्पष्ट किया कि कनाडा के लोगों को अपने देश पर गर्व है और वे अपनी स्वतंत्रता और संप्रभुता की रक्षा के लिए हर हद तक जाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, “कनाडाई लोग अपने देश से गहरा लगाव रखते हैं और इसे सुरक्षित रखने के लिए हम युद्ध के लिए भी तैयार हैं।”

NDP नेता ने हाल ही में लॉस एंजेलिस में जंगल की आग के दौरान कनाडा द्वारा की गई मदद का उल्लेख करते हुए कहा, “जब आपके घर जल रहे थे, तब कनाडा ने मदद का हाथ बढ़ाया। यह हमारी सोच है एक अच्छा पड़ोसी होना।” सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि कनाडा अपने पड़ोसियों का समर्थन करता है, लेकिन अपनी गरिमा और स्वतंत्रता पर कोई समझौता नहीं करेगा। सिंह ने ट्रंप की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर अमेरिका ने कनाडा पर टैरिफ लगाए, तो वह इसके खिलाफ जवाबी कदम उठाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, “यदि डोनाल्ड ट्रंप सोचते हैं कि वह हमें आर्थिक रूप से चोट पहुंचा सकते हैं, तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।” उन्होंने प्रधानमंत्री पद के दावेदारों से भी अपील की कि वे ऐसे मुद्दों पर कड़ा रुख अपनाएं।

डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भी कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने दावा किया था कि ऐसा होने से कनाडाई लोगों को कई फायदे होंगे, जैसे टैक्स में भारी कमी, कारोबार में तेजी, और अमेरिकी सैन्य सुरक्षा। क्रिसमस के मौके पर ट्रंप ने कनाडा के अमेरिका में शामिल होने से होने वाले “फायदों” का प्रचार किया था। ट्रंप ने हाल ही में जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे का हवाला देते हुए कहा था कि “अगर कनाडा अमेरिका का हिस्सा बनता है, तो टैरिफ खत्म हो जाएंगे, टैक्स कम हो जाएंगे, और रूस और चीन के खतरों से सुरक्षा मिल जाएगी।” जस्टिन ट्रूडो और जगमीत सिंह दोनों ने ट्रंप की इन बातों को खारिज कर दिया है। जगमीत ने कहा, “कनाडा का भविष्य उसके अपने हाथों में है। हम एक स्वतंत्र राष्ट्र हैं और हमेशा रहेंगे।”

Exit mobile version