Site icon hindi.revoi.in

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 का कार्यक्रम घोषित : 10 टीमों के बीच 12 शहरों में होंगे मुकाबले

Social Share

अहमदाबाद, 20 अक्टूबर। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) ने दसवें सीजन के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। सीजन 10 में 10 प्रतिभागी टीमों के बीच लीग मुकाबले 12 शहरों में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट दो दिसम्बर को अहमदाबाद के एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया स्टेडियम में शुरू होगा। लीग चरण के मुकाबले दो दिसम्बर, 2023 से 21 फरवरी, 2024 तक खेले जाएंगे।

प्रत्येक फ्रेंचाइजी के घरेलू शहर में खेले जाएंगे मुकाबले

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सत्र की शुरुआत दो दिसम्बर को अहमदाबाद में गुजरात जाएंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच मुकाबले के साथ होगी। आगामी सत्र के साथ 12 शहरों के प्रारूप में वापसी कर रही पीकेएल की शुरुआत एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया स्टेडियम में होगी, जिसके बाद प्रत्येक फ्रेंचाइजी के घरेलू शहर में मुकाबले होंगे।

लीग चरण के मुकाबले 21 फरवरी तक होंगे। अहमदाबाद चरण दो से सात दिसम्बर तक होगा। इसके बाद बेंगलुरु, पुणे, चेन्नै, नोएडा, मुंबई, जयपुर, हैदराबाद, पटना, दिल्ली, कोलकाता व पंचकूला चरण होगा। प्लेऑफ के कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी।

अहमदाबाद के अलावा लीग चरण के अन्य मुकाबले बेंगलुरु (आठ से 13 दिसम्बर), पुणे (15 से 20 दिसम्बर), चेन्नई (22 से 27 दिसम्बर), नोएडा (29 दिसम्बर से तीन जनवरी), मुंबई (पांच से 10 जनवरी), जयपुर (12 से 17 जनवरी), हैदराबाद (19 से 24 जनवरी), पटना (26 से 31 जनवरी), दिल्ली (दो से सात फरवरी), कोलकाता (नौ से 14 फरवरी) और पंचकूला (16 से 21 फरवरी) में होंगे।

Exit mobile version