Site icon hindi.revoi.in

प्रियंका ने अमित शाह पर बोला हमला, ‘गहने लादकर निकलने’ वाले बयान पर कसा तंज

Social Share

लखनऊ, 13 नवम्बर। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराध की कुछ घटनाओं को लेकर शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। प्रियंका ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह “गहने लादकर निकलने” वाला जुमला देते हैं, लेकिन ये तो राज्य की महिलाओं को ही पता है कि उन्हें रोज किस तरह की चीजों से जूझना पड़ता है।”

उन्होंने ट्वीट किया, “देश के गृहमंत्री जी ‘गहने लादकर निकलने’ वाला जुमला देते हैं, लेकिन ये तो उप्र की महिलाओं को ही पता है कि उन्हें रोज किस तरह की चीजों से जूझना पड़ता है।”कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने जोर देकर कहा, “इसलिए ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ जरूरी है। ताकि राजनीति में व सुरक्षा से जुड़ी नीतियां बनाने में महिलाओं की भागीदारी बढ़े।” गौरतलब है कि अमित शाह ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति की तारीफ करते हुए कहा था कि आज 16 साल की बच्ची भी गहने लेकर रात 12 बजे भी यूपी की सड़कों पर चल सकती है।

उन्होंने कहा कि सपा-बसपा के खेल में उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था का हाल देखकर खून खौल जाता था। हर जिले में दो-तीन माफिया-बाहुबली हुआ करते थे, लेकिन 2017 में आई योगी आदित्यनाथ सरकार ने ऐसा काम किया कि आज दूरबीन से देखने पर भी यहां माफिया नहीं दिखते. बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इसी कड़ी में अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को आजमगढ़ पहुंचेंगे। जहां वे आजमगढ़ में करीब 1.85 अरब रुपये बनने वाले राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। शाह आजमबांध में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

Exit mobile version