Site icon hindi.revoi.in

प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर तंज – महिलाओं ने अभी अंगड़ाई ली और प्रधानमंत्री झुक गए

Social Share

लखनऊ, 21 दिसंबर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को प्रयागराज में महिला सशक्तिकरण को लेकर आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागीदारी के बाद उनपर तंज कसते हुए कहा कि महिलाओं ने अभी अंगड़ाई ही ली कि पीएम उनके सामने झुक गए।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने प्रयागराज में संगम किनारे परेड ग्राउंड पर लगभग दो लाख महिलाओं की मौजूदगी में आयोजित ‘नारी शक्ति, देश की शक्ति’ कार्यक्रम के तहत हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात महिलाओं को सौंपी।

अभी तो पत्ता हिला है, महिला शक्ति का तूफान आने वाला है

इस आयोजन के कुछ देर बाद ही कांग्रेस की यूपी चुनाव प्रभारी प्रियंका ने एक ट्वीट में लिखा, ‘ उप्र की महिलाओं देख लो! आपने अंगड़ाई ली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके सामने झुक गए। मगर अभी तो पत्ता हिला है, महिला शक्ति का तूफान आने वाला है। बहनों की एकजुटता क्रांति लाएगी.’

प्रियंका ने इसके साथ ही मीडिया से भी कहा, “मुझे यह कहना है उत्तर प्रदेश की महिलाओं, मैंने आपसे क्या कहा था अपनी शक्ति को पहचानो। आज आपकी शक्ति के सामने इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी झुक गए हैं। समझ गए हैं कि महिलाएं खड़ी हो गई हैं। पांच सालों से क्यों नहीं यह घोषणा हुई? आज क्यों कर रहे हैं? चुनाव से पहले महिला जागरूक हो गई हैं। महिला उठ गई हैं। ‘मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा हमने दिया। महिला जाग गई है, उठ गई है।”

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘पहले यह कह रही है मेरा हक दो। इसलिए आज नरेंद्र मोदी को भी झुकना पड़ा। मैं बहुत खुश हूं।’ वहीं, उन्होंने फोन टैपिंग के मामले पर कहा, ‘फोन टैपिंग तो छोटी सी बात है। मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम के अकाउंट तक हैक कर रहे हैं। सरकार के पास कुछ काम नहीं है। वह यही सब कर सकती है।’

Exit mobile version