Site icon hindi.revoi.in

वाराणसी में प्रियंका गांधी की ललकार – खुद को गंगा पुत्र कहने वाले पीएम ने किसानों का किया अपमान

Social Share

वाराणसी, 10 अक्टूबर। लखीमपुर खीरी में पिछले हफ्ते हुई खूनी हिंसा के बाद मुखर हो उठीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यह कहते हुए उनपर निशाना साधा कि खुद को गंगा पुत्र कहने वाले पीएम ने किसानों का अपमान किया है।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर और मां कुष्मांडा के दरबार में मत्था भी टेका

कुछ घंटों के दौरे पर पूर्वाह्न दिल्ली से वाराणसी आईं प्रियंका गांधी ने पहले चौक क्षेत्र में स्थिति श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा  मंदिरा और फिर दुर्गाकुंड स्थित मां कुष्मांडा के दरबार में हाजिरी लगाई। उसके बाद रोहनिया स्थित जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किसान न्याय रैली को संबोधित करते हुए लखीमपुर खीरी कांड के बहाने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र को जमकर प्रहार किया।

लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपित को बचाने की कोशिश कर रही योगी सरकार

प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपित को सरकार बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा किसानों को मुआवजा नहीं चाहिए न्याय चाहिए। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ने किसानों को निर्ममता से गाड़ी से कुचल दिया और प्रशासन उसे बात करने के लिए बुला रहा है। पीड़ित परिवारों का कहना है कि उन्हें मुआवजा नहीं चाहिए बल्कि न्याय चाहिए। जब विपक्ष न्याय मांगने के लिए लखीमपुर खीरी जा रहा था तो उसे नजरबंद किया गया। रोकने की कोशिश की गई।

 

पीएम आजादी का अमृत महोत्सव मना सकते हैं, लेकिन किसानों से नहीं मिल सकते

पीएम के लखनऊ दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ में आकर आजादी का अमृत महोत्सव मना सकते हैं, लेकिन कुछ ही दूर तय कर किसानों से मुलाकात नहीं कर सकते। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम ने देश के किसानों को आंदोलनजीवी कहा। सीएम योगी ने उन्हें धमकाया। पीएम दुनिया घूम सकते हैं, लेकिन दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसानों से बात नहीं कर सकते।

प्रियंका ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने आप को गंगा पुत्र कहने वाले पीएम ने पूरे गंगा पुत्रों का अपमान किया है। जो किसान गंगा के पानी से अपनी फसल सींचता है, उसका माजक बनाया है। भाजपा सरकार में महंगाई आसमान छू रही है और जनता परेशान है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद आम आदमी की जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आया है। प्रियंका ने रैली में मौजूद भीड़ से पूछा, ‘विकास का रथ आपके द्वार पहुंचा है। अपने आप से पूछिए कि भाजपा सरकार में आपका कितना विकास हुआ है। अगर नहीं हुआ है तो बदलाव की जरूरत है।’

देश में सिर्फ भाजपा के लोग और पीएम मोदी के उद्योगपति दोस्त ही सुरक्षित

उन्होंने मोदी सरकार को घरते हुए कहा कि देश और प्रदेश त्रस्त है। किसी को भी मारा जा रहा है। देश में किसी जाति, धर्म के लोग सुरक्षित नहीं है। अगर सुरक्षित हैं तो केवल दो तरह के लोग, एक वह जो मोदी जी के मंत्री, सांसद, विधायक और भाजपा कार्यकर्ता हैं। दूसरे पीएम मोदी के उद्योगपति दोस्त।

महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए प्रियंका ने कहा कि पेट्रोल 100 रुपये के पार चला गया है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर एक हजार रुपये के पार चला गया। 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं। बिजली का दाम तीन बार बढ़ा दिया। जिनके घर में बिजली नहीं, उनके घर में भी बिजली का बिल आता है। केवल बड़े-बड़े पोस्टरों में दिखावा होता है।

Exit mobile version