Site icon hindi.revoi.in

प्रियंका गांधी ने यूपी एग्जिट पोल पर कहा – ‘हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि चुनाव के क्या नतीजे आते है’

Social Share

लखनऊ, 8 मार्च। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश चुनाव की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी चुनाव परिणामों को लेकर विभिन्न समाचार चैनलों एवं निजी एजेंसियों की ओर से कराए गए सर्वेक्षणों को खारिज नहीं किया बल्कि सधी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इंतजार करेंगी और देखेंगी कि क्या नतीजे आते हैं।

गौरतलब है कि तमाम टीवी चैनलों के सर्वे में दिखाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी की दूसरी बार सरकार यूपी में बनने जा रही है जबकि समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर रहेगी। लेकिन एग्जिट पोल में बसपा और कांग्रेस की हालत एकदम पतली बताई जा रही है।

हम जितनी मेहनत कर सकते थे, उतनी की भी है

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को लखनऊ पहुंचीं प्रियंका ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, ‘हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि चुनाव के नतीजे क्या रहते हैं… आज हम महिला दिवस मना रहे हैं। हमारी 159 महिला प्रत्याशी हैं। हमने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया है। हम जितनी मेहनत कर सकते थे, उतनी की भी है।’

प्रियंका ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ में महिला मार्च का आयोजन किया है। बेगम हजरत महल चौराहे से ऊदा देवी चौराहा होते हुए जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा तक आयोजित इस मार्च में महिला डॉक्टर, शिक्षिका, खेल और सिने जगत से जुड़ी महिलाओं की प्रतिभागिता रही। इस मार्च के लिए सुबह से ही भीड़ जुटने लगी थी।

एग्जिट पोल को खारिज कर चुके हैं सपा प्रमुख अखिलेश

उधर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव टीवी चैनलों की भविष्यवाणी को पहले ही खारिज कर चुके हैं। उन्होंने सोमवार की रात एग्जिट पोल के नतीजों पर एक मीडिया चैनल से बातचीत में टिप्पणी की, ‘उन्हें जो दिखाना हो, दिखाने दीजिए। हम बहुमत से जीत रहे हैं।’

अखिलेश यादव ने दावा किया, ‘हम इस बार 300 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं। 300 से ज्यादा सीटों के साथ हम प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं।’ उन्होंने प्रचार के दौरान झूठ और नकली डेटा पेश करने के लिए भाजपा पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि लोगों ने इसे महसूस किया और मुद्रास्फीति बेरोजगारी के खिलाफ और विकास और अपने भविष्य को देखते हुए वोट किया।

इस के पूर्व अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा था – ‘सातवें और निर्णायक चरण में सपा-गठबंधन की जीत को बहुमत से बहुत आगे ले जाने के लिए सभी मतदाताओं और विशेषकर युवाओं का बहुत-बहुत आभार! हम सरकार बना रहे हैं!’

Exit mobile version