Site icon hindi.revoi.in

प्रियंका गांधी बोलीं – देश में ओबीसी की सही संख्या जानने के लिए जाति जनगणना जरूरी

Social Share

भोपाल, 28 अक्टूबर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि देश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सही संख्या जानने के लिए जाति जनगणना जरूरी है। उन्होंने मध्य प्रदेश के दमोह में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।

इससे पहले, वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 30 नवम्बर को होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तेलंगाना में प्रचार करते हुए कांग्रेस के सत्ता में आने पर जाति जनगणना कराने का वादा किया था।

प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में कहा, ‘जैसे-जैसे समय बीतता है, राजनीतिक नेताओं से हमारी उम्मीदें कम होती जाती हैं। अब जब मैं लोगों से सरकार या नेताओं से उनकी अपेक्षाओं के बारे में पूछती हूं, तो उत्तर वही होता है कि उनका जीवन संघर्ष से भरा… उनकी अपेक्षाएं न्यूनतम हैं… उन्हें सड़क, पानी, बिजली और महंगाई से राहत चाहिए … स्थिति अजीब हो गई है। अवसरों की कमी के कारण बहुत अधिक पलायन हो रहा है।’

कांग्रेस नेता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए पूछा, ‘मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही लाडली बहना योजना क्यों लागू की, उससे पहले क्यों नहीं?”

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए तीन अलग-अलग सूचियों में अपने उम्मीदवारों का खुलासा किया है। मध्य प्रदेश में 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवम्बर को मतदान कराया जाएगा और वोटों की गिनती तीन दिसम्बर को होगी।

Exit mobile version